अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में भारत को अफगानिस्तान का सबसे भरोसेमंद क्षेत्रीय साझेदार बताया है
What is there in report:
- पेंटागन ने कहा है कि अफगानिस्तान को विकास सहायता देने के मामले में भारत सबसे आगे है.
- इसमें अफगानिस्तान-भारत मित्रता बांध और अफगान संसद भवन जैसी विकास परियोजनाएं शामिल हैं.
- आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत ने अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच अफगानिस्तान को 221 करोड़ रुपये की विकास सहायता उपलब्ध कराई है
- हर साल लगभग 130 अफगानी नागरिक भारतीय सैन्य अकादमी और दूसरी संस्थाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने भारत आते हैं. दिसंबर 2016 से मई 2017 तक के ब्यौरे को दर्ज करने वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अफगानिस्तान को सीमित मात्रा में सैन्य सहायता भी उपलब्ध करा रहा है, जिसमें चार एमआई-35 एयरक्रॉफ्ट दिया जाना उल्लेखनीय है.
- पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच पिछले साल हुए चाबहार पोर्ट समझौते को भी जगह दी है. इस समझौते का मकसद पाकिस्तान को दरकिनार कर मध्य एशिया और यूरोप के लिए व्यापार के नए रास्ते खोलना है.