अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां और नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस के गार्डन में सैर पर अहम चर्चा हुई। दो साल पहले जब बराक ओबामा रिपब्लिड डे परेड देखने भारत आए थे तब भी मोदी ने उन्हें गार्डन की सैर कराई और चाय पिलाई थी।
- 68th रिपब्लिक डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने के लिए अबू धाबी के प्रिंस भारत पहुंचे।
- 'यूएई भारत का बड़ा एनर्जी पार्टनर है। एनर्जी और इन्वेस्टमेंट पर कई समझौते हुए
- यूएई से भारत ने , भारत में अगले कुछ साल में करीब पांच लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का समझौता किया है।
- ट्रेड पार्टनरशिप पर एग्रीमेंट साइन हुआ है। यूएई ने भारत के लिए एनर्जी सेक्टर में नई प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए हरी झंडी दी है।''
- ''डिफेंस के लिए एमओयू साइन किए हैं।
- आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है। साथ मिलकर इससे लड़ेंगे।
- अफगानिस्तान और पश्चिम एशिया में सहयोग को बढ़ाएंगे।''
=>6 हाईवे प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट :-
- यूएई भारत का अच्छा ट्रेड पार्टनर है। कारोबार को आसान बनाने के लिए भी एमओयू साइन हुआ है।
- दोनों देशों के बीच पाइरेसी,सिविल न्यूक्लियर सेक्टर,आईटी सर्विस और 5 से 6 प्रोजेक्ट हाईवे प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल हैं।
- भारत और यूएई अपने डिप्लोमैट्स के लिए फ्री वीजा ट्रैवल और स्पेशल पासपोर्ट की फैसिलिटी को लेकर काम कर रहे हैं।