- इस समय पाकिस्तान की जेलों में कैद भारतीयों की कुल संख्या 546 है. इनमें 494 मछुआरे और 52 आम नागरिक हैं. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी है.
- खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने कैदियों की यह सूची इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को सौंपी है. इससे पहले एक जनवरी को पाकिस्तान ने जो सूचना मुहैया करवाई थी उसके मुताबिक वहां की जेलों में कुल 351 भारतीय बंद थे. उधर, भारत ने भी नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को इस तरह की सूची सौंपी है
- पाकिस्तान के मुताबिक छह जनवरी, 2017 को 219 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया था. इसके अलावा 10 जुलाई, 2017 को भी 78 मछुआरों को भारत भेजा जाएगा.
- भारत और पाकिस्तान के बीच मई, 2008 में हुए राजनयिक पहुंच समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे को ऐसे कैदियों की सूची सौंपते हैं. इसके लिए जनवरी और जुलाई की पहली तारीख तय की गई है.