- फ़्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक आपातकाल' की घोषणा की। ओलोंद ने रोजगार क्षेत्र में नयी जान फूंकने के लिए 2.2 अरब डालर की योजना सामने रखी ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढा जा सके।
- फ्रांस बेरोजगारी दर को कम करने के लिए 1.3 बिलियन डॉलर खर्च करेगा। ओलांद के चार साल के कार्यकाल के दौरान बेरोजगारी दर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बेरोजगारी का सामना करने के लिए टैक्स की दरों में बढो़तरी नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस, यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है।इस समय वहां करीब 3.57 मिलियन लोग बेरोजगार हैं।
=> आर्थिक आपातकाल की घोषणा का उद्देश्य:-
- अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसे नए प्रयासों पर बल देना होगा ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके, वह अपने कामों पर वापस आ सकें।
- सरकार का मुख्य प्रयास भी अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना और व्यवसायिक शिक्षा का बढ़ावा देना है।