आभार : अरविन्द जैन , IDES, RAS-2010 batch rank 25
दोस्तों सबसे पहले मेरे उन सभी मित्रों को हार्दिक बधाई जो अपनी लगन और मेहनत से RAS परीक्षा के दो बेहद प्रतिस्पर्धी चरणों को पार करते हुए आखिरी पड़ाव तक पंहुचे हैं।मुझे विश्वास है कि इस अंतिम मगर अत्यंत महत्वपूर्ण चरण की तैयारी भी आप लोगों ने जोर-शोर से शुरू भी कर दी होगी। दोस्तों चूँकि मैं स्वयं भी UPSC में सफल होने से पूर्व दो बार RAS में चयनित हुआ हूँ (RAS-2008-113 रैंक, RAS-2010-25 रैंक) इसलिए आपकी RAS INTERVIEW की तैयारी में मैं अपने अनुभवों से प्राप्त कुछ बातें आपके साथ साझा करना चाहूँगा।इन्हें निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ:-
1.चूँकि यह राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ पदों के लिए आयोजित परीक्षा है तो इसमें आपसे (अगर आप राजस्थान से ही सम्बंधित है तो)अपेक्षा रहती है कि आपको राजस्थान के भौगोलिक,आर्थिक,सामजिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में गहरी समझ हो।गैर राजस्थान वासियों से भी राज्य के गंभीर मुद्दों की समझ वांछित होती हैं।
2.साक्षात्कार में आपके व्यक्तित्व का परिक्षण किया जाता है तो आवश्यक है कि आप अपने व्यक्तित्व से जुड़े हुए पहलुओं मसलन जन्म स्थान, शिक्षा, गृह जिला और पूर्व में यदि कहीं कार्यरत हैं तो उस पद से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों एवं नवीनतम तथ्यों के बारे में जानकारी होना अपेक्षित हैं।
3. RAS के साक्षात्कार में आपकी शिक्षा की डिग्री से जुड़े हुए सवाल भी काफी पूछे जाते हैं। यदि आपने कला वर्ग में किसी विषय से स्नातकोत्तर किया हुआ है तो उस विषय से प्रश्न पूछने के अवसर अधिक ही जाते हैं।यहाँ मै ये भी कहना चाहूँगा कि इन विषयों के सैद्धांतिक पक्ष को जरूर पढ़ कर जाएं क्योंकि RAS में सैद्धांतिक पक्ष से बहुधा प्रश्न पूछ लिए जाते हैं।अन्य विषयों से जुड़े हुए परीक्षार्थियों के लिए भी आवश्यक है कि वे अपने विषय को एक बार अवश्य देखलें।
4. राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विविध सामाजिक योजनाओं की बेहतर समझ होना भी बहुत जरुरी है।उन योजनाओं के लाभ एवं उन्हें किस तरह से ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकता है,उस पर भी आपकी राय पूछी जा सकती है।
5. राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं एवं उन घटनाओं का समाज पर नकारात्मक अथवा सकारात्मक प्रभाव एवं उक्त घटनाओं पर आपके विचारों के बारे में भी प्रश्न किए जा सकते हैं अतः समसामयिक घटनाओं पर पैनी नज़र रखना बहुत जरुरी है।
6. कुछ प्रश्न काल्पनिक होते हैं जिनके माध्यम से आपकी प्रशासनिक क्षमता का आकलन करने की कोशिश की जाती है। इन प्रश्नों में आपको महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर बिठाकर कोई ज्वलंत समस्या का त्वरित समाधान चाहते हैं।इन प्रश्नों का अभ्यास करना जरुरी है।इसका अभ्यास अपने मित्रों के साथ एवं पूर्व में पूछे गए प्रश्नों की सहायता से किया जा सकता है।
7.अंत में मै यही कहना चाहूँगा क़ि यह मूल रूप से आपके ज्ञान का परीक्षण न होकर आपके व्यक्तित्व का परीक्षण है इसलिए इस चरण को पार करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है आपको आत्मविश्वास से लबरेज़ रहने की। इसके अलावा चेहरे पर सदैव हलकी सी मुस्कान रहे, किसी भी सवाल का जवाब हड़बड़ी में ना दे,सवाल को पूरा सुने और थोडा सा समय लेकर आत्मविश्वास के साथ जवाब दें।अगर किसी प्रश्न का जवाब नहीं आता या आप स्वयं अपने जवाब से आश्वस्त नहीं हैं तो क्षमा मांग लें लेकिन गलत जवाब देने से हमेशा बचें।
https://arvindjainiis.wordpress.com/2016/08/11/ras-interview