प्रश्न - माना जाता है कि बदलते वक्त के साथ सोच भी बदल जाती है। लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हमारे समाज की सोच बदली नहीं है, बल्कि ये और भी खराब हो गई है। भारत में महिलाओं पर होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में वो कौन- कौन से उपाय हैं जो महिला हिंसा की रोकथाम के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं।अपनी ओर से भी कुछ नवोन्मेषी सुझाव प्रस्तुत करें।
Q. Its assume that with time our attitude also changes but in relation to crime against women it seems our thinking about them has not changed but in oppose to this it become worse. Crime against women are increasing in India day by day, what are solution to check this menace. Suggest you’re your novel ways to prevent these.