GS PAPER II
सांविधिक, विनियामक और विभिन्न अर्ध-न्यायिक निकाय।
क्या अधिकरण जिस उद्देश्य के लिए वे बनाए गए थे उसको पूरा करने में सफल रहे है ? इस सन्दर्भ में भारत में अधिकरणों के कामकाज का समालोचनात्मक विश्लेषण कीजिए ?
Reference:
http://blogs.economictimes.indiatimes.com/et-editorials/reform-tribunals-dont-abolish-them/
GS PAPER IV
सिविल सेवा के लिए अभिरुचि तथा बुनियादी मूल्य, सत्यनिष्ठा, भेदभाव रहित तथा गैर-तरफदारी, निष्पक्षता, सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण भाव, कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता तथा संवेदना।
जिस दुनिया में हम रहते हैं, वो उन लोगों को पुरष्कृत करती है जो अपराध का साथ देते हैं बजाय इसके जो लोग इसका विरोध करते है। आप कंहा तक इस बयान से सहमत हैं, ?अपने व्यक्तिगत उदाहरण से जंहा आपको इस प्रकार की परिस्थतियों सामना करना पड़ा हो उससे इसको समझाइए