31 August Mains Answer writing

GS PAPER II

विभिन्न संवैधानिक पदों पर नियुक्ति और विभिन्न संवैधनिक निकायों की शक्तियाँ, कार्य और उत्तरदायित्व।

प्रश्न: मानवीय अत्याचारों को सही ढंग से रोकने में NHRC नाकाम रही है | क्या इसको कानोनी तरीके से अपने आदेश को लागू करने का अधिकार देने से इस संस्थान को प्रभावी बनाया जा सकता है ? मानवीय अत्याचारों को रोकने में NHRC की भूमिका का आंकलन करते हुए तह बताइए की NHRC को एक प्रभावी संस्थान बनाने के लिए क्या उचित कदम उठाये जा सकते है ?

Q. NHRC is unequal to the task of combating  human rights violations effectively. Does conferring the power to issue legally enforceable orders will make this institution effective? Assess the role of NHRC as protector of Human rights and what reform must be brought to make it more effective?

 

GS PAPER I

विश्वभर के मुख्य प्राकृतिक संसाधनों का वितरण (दक्षिण एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप को शामिल करते हुए) विश्व (भारत सहित) के विभिन्न भागों में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र के उद्योगों को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार कारक।

 

प्रश्न: नदियों को जोड़ना पानी की कमी को हल करने  का दीर्घकालिक उपाय है | भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बताइए की इसके क्या मुख्य बाधाए है ?

Q. The long-term solution to water scarcity lies in making the Inter River linking project  work.  What are the major geographical constraint of this project?

 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download