MAINS ANSWER WRITING 11 july 2017

GS PAPER I

महिलाओं की भूमिका और महिला संगठन, जनसंख्या एवं सम्बद्ध मुद्दे, गरीबी और विकासात्मक विषय, शहरीकरण, उनकी समस्याएं और उनके रक्षोपाय।

 

महिलाओं को जरूरत है की वो  अपने स्वयं के बच्चे के फैसले को खुद ले  और इन निर्णयों को समझदारी से और अच्छी तरह से बनाने के लिए जानकारी और सेवाएं की उपलब्धता भी होनी चाहिए | यदि यह सचमुच होता है, तो 'जनसंख्या' प्रश्न खुद का ख्याल रखेगा। ' चर्चा कीजिए

“What Women need is the right to make their own childbearing decisions and to have the information and services to make these decisions wisely and well. If this truly happens, the ‘population’ question will take care of itself.” Critically examine w.r.to India

 

http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-opinion/reading-between-the-numbers/article19255059.ece

GS PAPER II

संसद और राज्य विधयिका-संरचना, कार्य, कार्य संचालन, शक्तियाँ एवं विशेषा​धाकार और इनसे उत्पन्न होने वाले विषय।

 

विधायी विशेषाधिकारों के मुकाबले प्रेस की स्वतंत्रता पर एक नई नजर रखने की एक तत्काल आवश्यकता है।“ विश्लेष्णात्मक चर्चा कीजिए |

There is an urgent need to have a fresh look at the vexed question of freedom of press vis-à-vis legislative privileges.

Reference: http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-opinion/bring-the-house-up-to-date/article19255053.ece

GS PAPER III

भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, संसाधनों को जुटाने, प्रगति, विकास तथा रोजगार से सम्ब​न्धित विषय

 

हालांकि नए रोजगार के अवसरों के सृजन पर महत्वपूर्ण चुनौतीयाँ है, इस सन्दर्भ में ‘Start Ups’ इस चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में भारत को कुछ राहत प्रदान कर  सकते हैं। इस संबंध में भारत में ‘Start Ups’ की  चुनौतीयों  को उजागर करे  और भारत में यह उद्योग कैसे बढ़ाया जा सकता है।

Although significant challenge on creation of new job opportunities, Start up can give India cushion in this challenging scenario. In this respect highlight some of challenge of start up in India and how this industry could be boosted in India.

 

Source: Yojana Magazine June 2017

 

GS PAPER IV

शासन व्यवस्था में र्इमानदारी : लोक सेवा की अवधरणा, शासन व्यवस्था और र्इमानदारी का दार्शनिक आधार, सरकार में सूचना का आदान-प्रदान और पारदर्शिता, सूचना का अ​धिकार, नीतिपरक आचार संहिता, आचरण संहिता, नागरिक घोषणा-पत्र, कार्य संस्कृति, सेवा प्रदान करने की गुणवत्ता, लोक निधि का उपयोग, भ्रष्टाचार की चुनौतियाँ।

 

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के  सर्वे में भारत में भ्रष्टाचार का उच्च प्रसार देखा गया है। उच्च आर्थिक वृद्धि के बावजूद ऐसा क्यों है?

 

Transparency International survey show high prevalence of corruption in India. Why this is the case despite high economic growth.

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download