1- कुतुबमीनार के संदर्भ में क्या सत्य है-
1- कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर इसका नाम कुतुबमीनार रखा गया।
2- इल्तुतमिश के काल में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ।
3- वर्तमान में कुतुबमीनार पाँच मंजिल है।
4- इल्तुतमिश ने चौथी मंजिल के स्थान पर दो और मंजिल का निर्माण कराया।
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 3 और 4
2- निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए-
सूची I सूची II
a. अद्वैतवाद 1- रामानुज
b. विशिष्टाद्वैतवाद 2- शंकराचार्य
c. द्वितवाद 3- माध्वाचार्य
d. द्वैताद्वैतवाद 4- निम्बाकाचार्य
a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 2 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
3- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
1- शेरशाह ने हूँमायू को पराजित करके ‘हजरते आला’ की उपाधि धारण की।
2- शेरशह ने शुद्ध चाँदी का सिक्का ‘दाम’ चलाया।
3- शेरशाह ने भूमि सुधार संबंधी लगान व्यवस्था रैयतवाड़ी का प्रचलन कराया।
4- शेरशाह ने दिल्ली में किला-ए-कुहना मस्जिद का निर्माण कराया।
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) इनमें से सभी
4- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
1- दिल्ली में मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ ने किया।
2- दारा-शिकोह को लघु अकबर की संज्ञा दी गयी।
3- शाहजहाँ ने दरबारी रिवाज सिजदा को समाप्त कर ‘चहार तस्लीम’ की प्रथा लागू की।
4- जहांगीर ने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 1, 2 और 3
5- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः-
1- भारत सरकार अधिनियम, 1919 के आधीन भारत और बर्मा पृथक हुए।
2- भारत सरकार अधिनियम, 1935 में भारतीय परिषद् को समाप्त करने का प्रावधान था।
3- भारत सरकार अधिनियम, 1935 में भारतीय महिलाओं को सीमित मताधिकार दिया गया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-कौन सा/से सही है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
Answer:
1- (A)
2- (D)
3- (C)
4- (B)
5- (D)