11 June Prelims

Q1-निम्न कथनों पर विचार करें-
1- असहयोग आंदोलन सरकार की कार्यप्रणाली गतिरोध के लिए प्रशासन के साथ सहयोग न करने के लिए लाया गया।
2- सविनय अवज्ञा आंदोलन का उद्देश्य विशिष्ट अवैध कृत्यों के प्रदर्शन से प्रशासन को पंगु बनाना था।
3- असहयोग आंदोलन का प्रारंभ गांधीजी द्वारा दांडी मार्च के माध्यम से किया गया।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) उपरोक्त सभी

Q2- गिल्ड-एज्ड प्रतिभूतियां क्या है?
(a) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूति
(b) सरकार द्वारा जारी प्रतिभूति
(c) निजी क्षेत्रें द्वारा जारी प्रतिभूति
(d) संयुक्त उद्यम कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूति।

Q3- निम्न में से किन कार्यों को संपादन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा किया जाता है?
1- उपकरणों के पट्टे
2- आवास वित्त और वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश
3- किराये और संपत्तियों की खरीद
4- मांग जमा
सही कुट चुनें-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Q4- निम्न में कौन-सा/से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) के उद्देश्य रहे है-
1- कृषि कीमतों को स्थिर रखना।
2- किसानों की सार्थक वास्तविक आय स्तर सुनिश्चित करना।
3- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उचित दरों पर आवश्यक कृषि जिंसों को प्रदान कर उपभोक्ता के हितों की रक्षा करना।
4- किसानों के लिए अधिकतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए
सही कुट चुने-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Q5- निम्न में कौन-से किसी अर्थव्यवस्था में ट्वीन डेफीसिट की गणना के लिए प्रयुक्त होता है?
1- चालू खाते का घाटा
2- राजकोषीय घाटा
3- प्राथमिक घाटा
सही कुट चुने
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download