Q1-निम्न कथनों पर विचार करें-
1- असहयोग आंदोलन सरकार की कार्यप्रणाली गतिरोध के लिए प्रशासन के साथ सहयोग न करने के लिए लाया गया।
2- सविनय अवज्ञा आंदोलन का उद्देश्य विशिष्ट अवैध कृत्यों के प्रदर्शन से प्रशासन को पंगु बनाना था।
3- असहयोग आंदोलन का प्रारंभ गांधीजी द्वारा दांडी मार्च के माध्यम से किया गया।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) उपरोक्त सभी
Q2- गिल्ड-एज्ड प्रतिभूतियां क्या है?
(a) बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूति
(b) सरकार द्वारा जारी प्रतिभूति
(c) निजी क्षेत्रें द्वारा जारी प्रतिभूति
(d) संयुक्त उद्यम कंपनियों द्वारा जारी प्रतिभूति।
Q3- निम्न में से किन कार्यों को संपादन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा किया जाता है?
1- उपकरणों के पट्टे
2- आवास वित्त और वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश
3- किराये और संपत्तियों की खरीद
4- मांग जमा
सही कुट चुनें-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
Q4- निम्न में कौन-सा/से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) के उद्देश्य रहे है-
1- कृषि कीमतों को स्थिर रखना।
2- किसानों की सार्थक वास्तविक आय स्तर सुनिश्चित करना।
3- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उचित दरों पर आवश्यक कृषि जिंसों को प्रदान कर उपभोक्ता के हितों की रक्षा करना।
4- किसानों के लिए अधिकतम मूल्य सुनिश्चित करने के लिए
सही कुट चुने-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q5- निम्न में कौन-से किसी अर्थव्यवस्था में ट्वीन डेफीसिट की गणना के लिए प्रयुक्त होता है?
1- चालू खाते का घाटा
2- राजकोषीय घाटा
3- प्राथमिक घाटा
सही कुट चुने
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी