1- निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः-
1- बक्सर का युद्ध 1764 ई- में हुआ इसमें अंग्रेजी सेना का नेतृत्व रावर्ट क्लाइव ने किया।
2- बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना ने मीरकासिम, शुजाउद्दौला एवं शाहआलम की संयुक्त सैन्य शक्ति को पराजित किया।
3- शुजाउद्दौला एवं अंग्रेजों के मध्य इलाहाबाद की संधि हुई।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 2
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
2- सुरक्षा प्रकोष्ठ की नीति से कौन संबंधित थे-
1- लार्ड डलहौजी
2- वारेन हेस्टिंग्स
3- लार्ड वेलेजली
4- लार्ड हेस्टिंग्स
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
3- निम्न हिमालयी वनस्पतियों पर विचार कीजिए-
सही कूट का मिलान करें-
कूट-I कूट-II
हिमालय की ऊँचाई ...................... वनस्पतियां
a. 1500 मी- की ऊँचाई तक 1- शीतोष्ण कटिबंधीय चौड़ी परती वाले वन
b. 1500 मी- से 2500 मी- तक 2- सदाबहार एवं पतझड़ वाले वन
c. 2500 मी- से 4500 मी- तक 3-टुन्ड्रा तुल्य वनस्पति
d. 4500 मी- से 4800 मी- तक 4 -कोणधारी वन
a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 2 1 3 4
(C) 1 2 3 4
(D) 1 2 4 3
4- निम्नलिखित जलवायु संबंधी वक्तव्य पर विचार करें-
इस प्रकार की जलवायु 30 डिग्री से 45 डिग्री अक्षांशों के मध्य महादेशों के पूर्वी भागों में पायी जाती हैं। इसमें ग्रीष्म काल में बहुत गर्मी पड़ती है और शीतकाल में सर्दी भी बहुत पड़ती है। औसत तापमान 20--22 डिग्री सेल्सियस तथा वार्षिकतापांतर 12-18 डिग्री सेल्सियस तक मिलता है। वर्षा सालों भर होती है। पर मुख्यतः गर्मियों में अच्छी वर्षा होती है। वार्षिक वर्षा 75 सेमी- से 150 सेमी तक होती है।
उपरोक्त वक्तव्य किस जलवायु प्रकार का वर्णन करता है-
(A) चीन तुल्य जलवायु
(B) सेंट लारेंसीय प्रदेश की जलवायु
(C) सवाना प्रदेश की जलवायु
(D) प्रेयरी प्रकार की जलवायु।
5- काकेशस प्रजाति की मुख्य विशेषताएं क्या है। 1- ये श्वेत वर्ण, ऊंची तथा पतली नाक तथा पतले होठ वाले होते है।
2- विश्व की आधी जनसंख्या प्रायः इसी प्रजाति की है।
3- इनकी उत्पत्ति स्थल काकेशस पर्वत का दक्षिणी भाग है।
4- इस प्रजाति की तीन विशेषताएँ पायी जाती है।
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
Answer:
1- (D)
2- (B)
3- (A)
4- (A)
5- (A)