1- जैव-आवर्धन (बायो मेग्निफिकेशन) हो सकने के लिए प्रदूषक में किन-किन बातें होनी जरूरी है-
1- दीर्घ स्थायित्व
2- गतिशीलता
3- विभिन्न प्रकार की वसा में विलय शीलता
4- जैविकीय सक्रियता
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 4
(C) 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
2- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- अम्ल वर्षा में SO2 और NO2 के मुख्य निस्सरण निकलते है।
2- अम्ल वर्षा के प्रभाव से जलीय निकायों का pH बढ़ जाता है। जिससे उनकी जीव सृष्टि को हानि होती है। उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- जैविक अपशिष्ट तथा अकार्बनिक पोषक जल निकायों को संपन्न बना देता है, जिससे वहां जल सुपोषण हो जाता है।
2- अकार्बनिक लवण जल में आयनीकृत होकर एकत्र हो जाते है और जल को कठोर बना देते है।
3- शैवालों की भारी मात्र में वृद्धि से जल में घुली ऑक्सीजन की खपत बढ़ जाती है।
4- जल सुपोषण स्थिर जल निकायों प्रवाह रत जल में होता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
4- “रावणहत्था” के संदर्भ में सही कथनों पर प्रकाश डालें।
1- यह राजस्थान का प्रचलित व अति प्राचीन वाद्य है।
2- यह नारियल के स्रोत पर बकरे का चमड़ा चढ़ा कर बनाया जाता है।
3- इस वाद्य में बायें हाथ से गज द्वारा तथा दायें हाथ की अंगुलियों से बजाया जाता है।
4- गज में घुंघरू बंधे होते है।
सही कूट चुने-
(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
5- पटना कलम चित्रकला के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- इस चित्रकला में मुगलशैली, ब्रिटिश शैली और स्थानीय विशेषताओं का मिश्रण है।
2- इसमें आम लोगों की जिंदगी, उसके उत्पीड़न, दुख-दर्द को सजीवता से उकेरा गया है।
3- यह कागज और हाथी दांत पर बनाया जाता है।
4- पुरूषों की प्रधानता के कारण इसे पुरूषों की चित्रशैली भी कहते है।
सही कूट चुने-
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4