14 MAY Prelims

Answers will be posted tomorrow

1- निम्न गतिविधियों पर विचार करें-

  1. घरेलू मुद्रा में घिसावट।( Depreciating the domestic currency).
  2. 2- अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति ( Inflation in economy)
  3.  उपयुक्त नीतियों को अपनाना जिससे अधिक FDI और FII से अत्यधिक कोष आकर्षित करें।

उपरोक्त में कौन चालू खाते में घाटे को कम करने में मदद कर सकते है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) केवल 3

(D) 1 और 3

2- क्रेडिट डिफाल्ट स्वैप (CDS) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- CDS एक साख व्युत्पन्न है, जो साख की जोखिम को निवेशक से हटाकर ऐसे

निवेशक को हस्तांतरित करता है जो जोखिम लेने के लिए तैयार रहता है।

2- केवल बीमा कंपनियाँ और म्युचल फंड पात्र प्रतिभागी है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2

(D) उपरोक्त सभी

3- ग्लोबल फाइनेंसियल इंटीग्रीटी (GFI) के बारे में निम्न कथनों में से कौन-से सत्य हैं-

1- यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक अभिकरण है।

2- इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड में है।

कूट-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न ही 1 और न ही 2

4- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- योग और प्राकृतिक चिकित्सा में केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान खोर्धा जिला, मध्य प्रदेश में स्थापित किया जायेगा।

2- यह योग के क्षेत्र में अनुसंधान और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए केन्द्रीय परिषद् (CCRYN) द्वारा स्थापित किया जायेगा।

3-  CCRYN स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) केवल 1

(D) उपरोक्त सभी

5 सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व (SPR) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- प्रथम चरण में भारत चंडीखोल (उड़ीसा),  बीकानेर (राजस्थान) और राजकोट में सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व विकसित कर रहा है।

2- द्वितीय चरण में भारत विशाखापत्तनम, मंगलौर और पदुर (मंगलौर के पास) SPR बनाने का विचार कर रहा है।

3- सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व तेल के आपूर्ति में अल्पावधि व्यवधान में महत्वपूर्ण बफर के रूप में कार्य करेगा।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) केवल 3

(D) उपरोक्त सभी

Explanation:

1- (D) मुद्रास्फीति के कारण वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (REER) बढ़ जाता है, जिससे निर्यात तुलनात्मक रूप से महंगा हो जाएगा व अपेक्षित लाभ नहीं होगा। अतः विकल्प (D)

सही है।

2- (A) इसके सदस्य बैंक भी है। अतः विकल्प 2 गलत है।

3- (D) GFI एक गैर लाभकारी, सलाहकारी, अन्वेषण संबंधी संगठन है, इसका मुख्यालय-वाशिंगटन DC में है। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। यह अवैध वित्तीय प्रवाह के संबंध में मात्रा, प्रभाव व गुणारोपण की रिपोर्ट देती है।

4- (B)

5- (C)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download