Answers will be posted tomorrow
1- निम्न गतिविधियों पर विचार करें-
- घरेलू मुद्रा में घिसावट।( Depreciating the domestic currency).
- 2- अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति ( Inflation in economy)
- उपयुक्त नीतियों को अपनाना जिससे अधिक FDI और FII से अत्यधिक कोष आकर्षित करें।
उपरोक्त में कौन चालू खाते में घाटे को कम करने में मदद कर सकते है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1 और 3
2- क्रेडिट डिफाल्ट स्वैप (CDS) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- CDS एक साख व्युत्पन्न है, जो साख की जोखिम को निवेशक से हटाकर ऐसे
निवेशक को हस्तांतरित करता है जो जोखिम लेने के लिए तैयार रहता है।
2- केवल बीमा कंपनियाँ और म्युचल फंड पात्र प्रतिभागी है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2
(D) उपरोक्त सभी
3- ग्लोबल फाइनेंसियल इंटीग्रीटी (GFI) के बारे में निम्न कथनों में से कौन-से सत्य हैं-
1- यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक अभिकरण है।
2- इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड में है।
कूट-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न ही 1 और न ही 2
4- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- योग और प्राकृतिक चिकित्सा में केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान खोर्धा जिला, मध्य प्रदेश में स्थापित किया जायेगा।
2- यह योग के क्षेत्र में अनुसंधान और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए केन्द्रीय परिषद् (CCRYN) द्वारा स्थापित किया जायेगा।
3- CCRYN स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 1
(D) उपरोक्त सभी
5 सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व (SPR) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- प्रथम चरण में भारत चंडीखोल (उड़ीसा), बीकानेर (राजस्थान) और राजकोट में सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व विकसित कर रहा है।
2- द्वितीय चरण में भारत विशाखापत्तनम, मंगलौर और पदुर (मंगलौर के पास) SPR बनाने का विचार कर रहा है।
3- सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व तेल के आपूर्ति में अल्पावधि व्यवधान में महत्वपूर्ण बफर के रूप में कार्य करेगा।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी
Explanation:
1- (D) मुद्रास्फीति के कारण वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (REER) बढ़ जाता है, जिससे निर्यात तुलनात्मक रूप से महंगा हो जाएगा व अपेक्षित लाभ नहीं होगा। अतः विकल्प (D)
सही है।
2- (A) इसके सदस्य बैंक भी है। अतः विकल्प 2 गलत है।
3- (D) GFI एक गैर लाभकारी, सलाहकारी, अन्वेषण संबंधी संगठन है, इसका मुख्यालय-वाशिंगटन DC में है। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। यह अवैध वित्तीय प्रवाह के संबंध में मात्रा, प्रभाव व गुणारोपण की रिपोर्ट देती है।
4- (B)
5- (C)