1- भारतीय प्रधानमंत्री तथा बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से ‘एरिज’ लॉन्च किया- क्या है?
(A) एशिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप।
(B) भारत का सबसे बड़ा कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र।
(C) भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर
(D) भारत का ग्रैविटेशनल वेब्स केन्द्र।
2- मुद्रा संकुचन के प्रभाव के संदर्भ में-
1- बचत में वृद्धि
2- सार्वजनिक व्यय में कमी
3- निर्यात में वृद्धि
4- निश्चित आय वाले विनियोक्ता लाभांवित
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
3- पूंजीगत प्राप्तियों में सम्मिलित है।
1- PSU विनियोग से प्राप्त आय।
2- ऋणों की उगाही।
3- लघु संचय योजनाओं से होने वाले लाभ।
4- ब्याज
कूट-
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
4- प्रभावी राजस्व घाटा के संदर्भ में-
1- वित्त कानून, 2014 द्वारा एफआरबीएम कानून में होने वाले सुधार के माध्यम से
सुझाया गया है।
2- राजस्व घाटे एवं पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन के लिए दी जाने वाली सहायता के बीच के अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है।
3- यह राजस्व घाटे से अधिक होता है।
4- यह राजस्व घाटे से कम होता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 2 और 3
(D) 1 और 4
5- पूंजी खाता गणना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- अल्प व दीर्घकालीन अंतर्राष्ट्रीय पूंजीगत अंतरणों।
2- स्वर्ण का आदान-प्रदान
3- उपहार व अनुदान
4- निजी भुगतान
सही कूट-
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
Answer:
1- (A)
2- (D)
3- (A)
4- (B) वित्त कानून, 2012 द्वारा
5- (D)