1- निम्न में से क्या बैंकों हेतु दायित्व है।
1- शेयर पूंजी
2- आरक्षित कोष
3- विद्यमान नकद
4- जमायें
कूट-
(A) 1, 2 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) उपरोक्त सभी
2- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ब्लू बॉक्स सब्सिडी अनुसंधान, रोग नियंत्रण व खाद्य सुरक्षा जैसी सरकारी सेवाओं पर खर्च हेतु।
2- एम्बर बॉक्स सब्सिडी, किसानों को उत्पादन सीमित करने के लिए दिए जाने वाले कुछ प्रत्यक्ष भुगतान है।
सही कूट-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3- भारतीय रिजर्व बैंक की साख नियंत्रण कर गुणात्मक उपाय है।
1- वैधानिक नकद आरक्षित मांग।
2- वैधानिक तरलता अनुपात।
3- ऋण की सीमान्त मांग।
4- साख का समभाजन
कूट-
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
4- सुमेलित करें-
a. फिलिप्स वक्र 1- BoP पर अवमूल्यन का प्रभाव
b. जे- वक्र 2- नीची दरें कर अदायगी को बढ़ाती है।
c. लैफर वक्र 3- बेरोजगारी तथा मुद्रास्फीति के बीच ट्रेडऑफ संबंध को
d. लॉरेंज वक्र 4- असमानता
a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 1 3 2 4
(C) 3 1 2 4
(D) 1 2 3 4
5- Give It Up अभियान का संबंध किस योजना से है?
(A) फसल बीमा योजना
(B) उज्जवला योजना
(C) स्वच्छ भारत मिशन
(D) डिजीटल योजना
Answer:
1- (A)
2- (D)
3- (A)
4- (B) वित्त कानून, 2012 द्वारा
5- (D)