17 May Prelims

1.  कपासी मेघ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1.       ये आकाश में धुनी हुई रूई के ढेर जैसे दिखाई देते है

2.       इनका उध्र्वाधार विकास बहुत अधिक होता है

3.       इनके आधार काले रंग वाले एवं क्षैतिज होते है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a)  केवल 1

(b)  केवल 1 व् 2

(c)  उपर्युक्त  सभी

(d)  उपर्युक्त में कोई नहीं

2 वृष्टि छाया प्रदेश से क्या तात्पर्य है:

(a) पर्वत का पवनमुखी ढाल जहाँ वर्षा होती है

(b) पर्वत का पवनविमुखी ढाल जहाँ वर्षा नहीं होती है

(c) उच्च भाग जन्हा बदल फट जाते है

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

3.हरिकेन के चक्षु की के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1.  यह इसका ऐसा क्षेत्र होता है जहाँ तीव्र हवाए होती है

2.  यह वह क्षेत्र है जहाँ हवाए शांत रहती है

3.  इस क्षेत्र में न के बराबर वर्षा होती है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a)  केवल 2 व् 3  

(b)  केवल 1 व् 2

(c)  केवल 1 व् 3

(d)  उपर्युक्त में कोई नहीं

4.  भूमध्य रेखा पर उष्ण कटिबंधीय चक्रवात उत्पन्न नहीं होने का कारण है

(a) अत्यधिक वाष्पीकरण के कारण

(b) कोरिओलिस बल की उपस्थति के कारण

(c ) पवन बहुत ही तेज होने के कारण

(d )उपर्युक्त में कोई नहीं

5   .औसत सागर तल किन दो तालों के बीच रहता है

(a) ज्वार व् उच्च ज्वार के बीच

(b)  ज्वार व् भाटे  के बीच

(c) उच्च  ज्वार व् निम्न ज्वार के बीच

(d) उपर्युक्त  सभी इसके सही उत्तर है

Answer and Explanation 

1.a

2.b

3.a यह क्षेत्र शांत रहता है तथा हवाए भी धीरे धीरे बहती है

4.d कोरिओलिस बल की अनुपस्थिति  के कारण

5.c

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download