1st July Prelims Questions (MCQ)

1- गोल्डन महाशीर के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- गोल्डन महाशीर सबसे लम्बी जीवन काल वाली मीठे पानी की मछली है।

2- यह भारतीय नदियों के शेर के नाम से भी जानी जाती है।

3- IUCN ने इसे संकटाग्रस्त घोषित किया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) उपरोक्त सभी

2- पार्टीसपेटरी नोट्स के बारे में निम्न पर विचार करें-

1- सेबी ने पार्टीसिपेटरी नोट्स मापदंडों को कड़ा किया है तथा नो योर कस्टमर मानक प्रस्तुत किया है।

2- p-नोट्स के माध्यम से निवेश करने वाली इकाई को सेबी से पंजीकृत होना पड़ता है।

3- मनीलांड्रिंग करने वाले धन को हवाला से बाहर ले जाकर P--नोट्स का उपयोग कर इसे वापस ला सकते है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) केवल 3

(D) उपरोक्त सभी

3- जंगल की आग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- कुछ जंगल आकस्मिक सतही आग से लाभान्वित होते है।

2- लाइकेन, चीट घास, एस्पेन आदि तीव्रता से जलते है और जंगल आग का कारण बनते है।

3- उत्तराखंड के जंगल में आग लगने का मुख्य कारण चीड़ के पत्ते तथा पर्यटन है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) उपरोक्त सभी

4- निम्न में कौन लघु चित्रकारी के उदाहरण है।

 1- बुंदी

2- किशनगढ़

3- गुलेर

4- कांगरा

सही कुट चुनें-

(A) 1, 2 और 3

(B) केवल 2

(C) 1, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

5- मस्जिद और मंदिर स्थापत्य के संदर्भ में निम्न में कौन-सी विशेषताएं समान है?

1- सजावट

2- खुला बरामदा

3- प्रार्थना कक्ष में काफी जगह

4- प्रार्थना कक्ष का खुला व प्रकाशमय होना।

सही कोड चुने-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) 1, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

*******

Answers:

1- (D) 2- (C) 3- (D)

4- (D) 5- (B)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download