2 July Prelims Questions (MCQ)

Qus1. निम्न में से कौन से पक्षी/ पशु  सफाईकर्ता की तरह कार्य करते हैं ?

1- कोयोट

2- कौआ

3- लोमड़ी

4- भालु

सही कुट चुने-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 3

(C) 1, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

Qus2- निम्न में कौन-सा/से अपघटनकर्ता है?

1- बैक्टीरिया

2- चीटीयां

3- कवक

4- वायरस

सही कुट चुनें-

(A) 1 और 3

(B) 1, 2 और 3

(C) 2, 3 और 4

(D) उपरोक्त सभी

Qus3- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में दो ऋतुएं होती है - बरसात और सुखा

2- शीतोष्ण वनों में पर्णपाती वन और कभी-कभी सदाबहार वन पाये जाते है।

3- बोरियल वन 50 डिग्री और 60 डिग्री उत्तरी अक्षांशों में पाये जाते है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) उपरोक्त सभी

Qus 4- किसी प्रजाति के संकटाग्रस्त होने के निम्न में कौन-सा/से कारक होते है?

1- दूसरे प्रजातियों से प्रतिस्पर्धा

2- कीटनाशक

3- पर्यावरण कारक

सही कुट चुनें-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3

(D) केवल 3

Qus 5- निम्न में कौन-सा/से क्रांतिक रूप से संकटाग्रस्त भारतीय प्रजातियां है?

1- सुमात्र गैडें

2- जावा गैडें

3- जंगली उल्लु

4- बंगाल फ्रलोरिकन

सही कुट चुनें-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 3

(C) 2 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

*******

Answer and Explanation:

1- (A)

2- (B)

3- (B)

4- (A)

5- (D) 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download