20 May Prelims

1 कृषि के अंतर्राष्ट्रीय समझौते के अनुसार कौन-सी सब्सिडी ग्रीन बॉक्स में है।

1- कृषि

2- उर्वरक

3- सिंचाई

4- पौधे संरक्षण

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनें-

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) 1 और 4

2 भारत में चट्टानों की विविधता है, इस संबंध में सबसे पुरानी चट्टानों से सबसे कम उम्र की चट्टानों का सही अनुक्रम चुनिये-

(A) विध्यन-गोंडवाना-धारवाड़-कुडप्पा।

(B) धारवाड़-कुडप्पा-गोंडवाना-विध्ंयन।

(C) कुडप्पा-धारवाड़-गोंडवाना-विध्यंन।

(D) धारवाड़-कुडप्पा-विंध्यन-गोंडवाना।

3- भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1- प्रणाली में मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करना।

2- विभिन्न संकेतकों की निगरानी जैसे सकल घरेलू उत्पाद।

3- बैंकिंग और वित्तीय प्रणली में लोगों के विश्वास को बनाए रखना।

4- ग्राहकों की मदद के लिए विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराना जैसे ‘बैंकिंग लोकपाल’।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं-

(A) 1 और 2

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 3 और 4

(D) सभी सही हैं।

4- ‘सीमांत समयोजन सुविधा’ पद कभी-कभी खबर में दिखाई देता है, यह पद संबंधित है-

(A) बैंकिंग परिचालन

(B) संचार नेटव²कग

(C) सैन्य रणनीतियों

(D) कृषि उत्पादों की आपूर्ति और मांग

5- नीति निर्माताओं व समुदायों के लिए आर्थिक विकास एक सतत् व चर्चा की गतिविधि है, जो कि एक विशेष क्षेत्र में जीवन के मानकों का उन्नयन करती है- आर्थिक विकास को निम्न से भी संदर्भित किया जा सकता है-

1- आय

2- रोजगार की उपलब्धता एवं गुणवत्ता

3- वर्गीय असमानता

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें-

(A) 1 और 3

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

Explanation and Answer:

1- (C)

2- (D) भारत के भू-गर्भिक संरचना में पूर्व कैम्ब्रियन (70-400 करोड़ वर्ष) काल के दौरान धारवाड़/आर्कियन तंत्र की संरचना नीस-सीस चट्टान से मुख्यतः निर्मित हुई है।

पेलियोजोइक महाकल्प में क्रमशः कडप्पा विध्यन व गोंडवाना तंत्र (79 से 24 करोड़ वर्ष) की मुख्यतः परतदार चट्टानों की संरचना निर्मित हुई है।

3- (C)

4- (A) डैथ् त्ठप् द्वारा एक रात के लिए केवल वाणिज्यिक बैंकों को पैनेल्टी रेट में उधार देता है।

5- (B) आर्थिक विकास का संबंध जीवन के मानक व जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन से है। वर्गीय असमानता को आर्थिक विकास से नहीं जोड़ा जा सकता, बल्कि वर्गीय असमानता में कमी जीवन की गुणवत्ता से संबंधित है। अतः 1 व 2 सही होंगे, जो कि विकल्प (B) में दिये गये है।

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download