1 कृषि के अंतर्राष्ट्रीय समझौते के अनुसार कौन-सी सब्सिडी ग्रीन बॉक्स में है।
1- कृषि
2- उर्वरक
3- सिंचाई
4- पौधे संरक्षण
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनें-
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1 और 4
2 भारत में चट्टानों की विविधता है, इस संबंध में सबसे पुरानी चट्टानों से सबसे कम उम्र की चट्टानों का सही अनुक्रम चुनिये-
(A) विध्यन-गोंडवाना-धारवाड़-कुडप्पा।
(B) धारवाड़-कुडप्पा-गोंडवाना-विध्ंयन।
(C) कुडप्पा-धारवाड़-गोंडवाना-विध्यंन।
(D) धारवाड़-कुडप्पा-विंध्यन-गोंडवाना।
3- भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- प्रणाली में मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करना।
2- विभिन्न संकेतकों की निगरानी जैसे सकल घरेलू उत्पाद।
3- बैंकिंग और वित्तीय प्रणली में लोगों के विश्वास को बनाए रखना।
4- ग्राहकों की मदद के लिए विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराना जैसे ‘बैंकिंग लोकपाल’।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं-
(A) 1 और 2
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) सभी सही हैं।
4- ‘सीमांत समयोजन सुविधा’ पद कभी-कभी खबर में दिखाई देता है, यह पद संबंधित है-
(A) बैंकिंग परिचालन
(B) संचार नेटव²कग
(C) सैन्य रणनीतियों
(D) कृषि उत्पादों की आपूर्ति और मांग
5- नीति निर्माताओं व समुदायों के लिए आर्थिक विकास एक सतत् व चर्चा की गतिविधि है, जो कि एक विशेष क्षेत्र में जीवन के मानकों का उन्नयन करती है- आर्थिक विकास को निम्न से भी संदर्भित किया जा सकता है-
1- आय
2- रोजगार की उपलब्धता एवं गुणवत्ता
3- वर्गीय असमानता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें-
(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Explanation and Answer:
1- (C)
2- (D) भारत के भू-गर्भिक संरचना में पूर्व कैम्ब्रियन (70-400 करोड़ वर्ष) काल के दौरान धारवाड़/आर्कियन तंत्र की संरचना नीस-सीस चट्टान से मुख्यतः निर्मित हुई है।
पेलियोजोइक महाकल्प में क्रमशः कडप्पा विध्यन व गोंडवाना तंत्र (79 से 24 करोड़ वर्ष) की मुख्यतः परतदार चट्टानों की संरचना निर्मित हुई है।
3- (C)
4- (A) डैथ् त्ठप् द्वारा एक रात के लिए केवल वाणिज्यिक बैंकों को पैनेल्टी रेट में उधार देता है।
5- (B) आर्थिक विकास का संबंध जीवन के मानक व जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन से है। वर्गीय असमानता को आर्थिक विकास से नहीं जोड़ा जा सकता, बल्कि वर्गीय असमानता में कमी जीवन की गुणवत्ता से संबंधित है। अतः 1 व 2 सही होंगे, जो कि विकल्प (B) में दिये गये है।