23 June Prelims Questions (MCQ)

1. निम्न पृथ्वी कक्षा (LEO) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- LEO में स्थापित उपग्रह भू-स्थिर कक्षा में स्थापित उपग्रहों की तुलना में उच्च वायुमंडल खिंचाव का सामना करती है।

2- LEO कक्षा में स्थापित उपग्रह किसी विशेष क्षेत्र में अधिक समय तक रहती है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A)  केवल 1

(B)  केवल 2

(C)  दोनों

(D)  न तो 1 और न ही 2

2. निम्न में किन गुणों के कारण कार्बन नैनोट्युबस को सबसे मजबूत तत्व कहा जाता है?

1- उच्च वैद्युत व तापीय चालकता

2- बहुत ही उच्च तन्यता

3- उच्च जीवन चक्र

सही कुट चुनें-

(A)  केवल 1

(B)  1 और 2

(C)  1 और 3

(D)  1, 2 और 3

3.- निम्न में कौन-सा/से आवेशित कण है?

1- आयन

2- मुक्त तत्व

3- न्यूट्रॉन

सही कुट चुने

(A)  केवल 1

(B)  1 और 2

(C)  केवल 2

(D)  1, 2 और 3

4.- कार्टेजेना प्रोटोकॉल सुरक्षित उपयोग, हस्तांतरण और संचालन से है-

(A)  परमाणु अपशिष्ट

(B)  आक्रामक विदेशी प्रजाति

(C)  लिविंग मोडिफाइड आर्गेनिज्म

(D)  विषाक्त उप-उत्पादों और औद्योगिक अपशिष्ट

5. हाथी परियोजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- इसकी शुरूआत 1992 में एशियाई हाथियों के प्रबंधन को समर्थन करने के लिए किया गया।

2- यह एशियाई विकास बैंक द्वारा प्रायोजित है।

3- यह बंदी हाथियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करता है। उपरोक्त में कौन-सा/से सही कथन है-

(A)  1 और 2

(B)  2 और 3

(C)  1 और 3

(D)  उपरोक्त सभी

*****

Answers :-

 

1- (A)

2- (B)  कार्बन नैनोट्युबस का जीवन चक्र बहुत कम होता है।

3- (A)

4- (C)

5- (C)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download