1- सूक्ष्मजीवों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- ये बेहद ठण्डे से बहुत गर्म तथा रेगिस्तान से दलदलीय इलाके, सभी तरह के पर्यावरण में रह सकते हैं।
2- सूक्ष्मजीव, हवा, पानी तथा जानवरों और पौधों में पाये जाते हैं।
3- ये सभी एक कोशिकीय होते हैं।
उपर्युत्तफ़ कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
2- अधिकत्तर मछलियाँ पानी में नहीं डूबती क्योंकि उनमें
1- स्विम ब्लैडर होता है।
2- एयर ब्लैडर होता है।
3- एयर सैक होता है।
4- स्पंजी हड्डियों में हवा होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
3- सूफियों के संदर्भ में जमातखाना शब्द से आशय है -
(A) सूफी स्थलों पर आयोजित वार्षिक
गोष्ठी/सम्मेलन
(B) सूफी निवास-स्थान
(C) आध्यात्मिक प्रभाव-क्षेत्र
(D) तीर्थयात्रियों के रूकने का स्थान
4- गार्ज एक गहरी संकरी घाटी है जिसके दोनों पार्श्व तीव्र ढाल वाले होते हैं निम्नलिखित में से कौन-सा गुण इसे कैनियन से अलग करता है?
1- कैनियन तल की तुलना में अपने शीर्ष पर अधिक चौडा होता है।
2- कैनियन में शीर्ष से तल तक एक समान चौड़ाई होती है।
3- कैनियन के किनारे खड़ी ढाल वाले होते है।
4- कैनियन का निर्माण अवसादी चट्टानों के क्षैतिज स्तरण में पाये जाने से होता है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 4
5- भारत में दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नलिखित तेल क्षेत्र के पाये जाने का सही क्रम क्या हैं?
1- कलोल
2- अंकलेश्वर
3- मंगला
4- मुंबई हाई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें-
(A) 4, 2, 1, 3
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 3, 4, 1, 2
(D) 4, 3, 2, 1
*********
1- (B) इस प्रश्न का तीसरा कथन गलत है, क्योंकि सभी सूक्ष्मजीव एककोशिकीय नहीं होते। उनमें से कुछ बहुकोशिकीय भी होते हैं।
2- (A) ज्यादातर मछलियाँ पानी में नहीं डूबती हैं, क्योंकि उनमें स्विम ब्लैडर तथा एअर ब्लैडर
मौजूद होता है।
3- (B) सूफियों के संदर्भ में ‘जमातखाना’ सूफी निवास स्थान से संबंधित है जिसका अर्थ जमात - जहाँ लोग इकट्ठा होते हैं। खाना- गृह से है। इससे पूजा स्थान के रूप में भी मुस्लिम समुदाय मानता है। विकल्प (B) सत्य है।
4- (C) गार्ज एक गहरी संकरी घाटी है जिसके दोनों पार्श्र तीव्र ढाल के होते है। एक कैनियन किनारे भी खड़ी ढाल वाले होते हैं और यह भी गार्ज की ही भांति गहरी होती है। कैनियन, गार्ज का ही एक एक दूसरा रूप है। कैनियन का निर्माण समान्यतः अवसादी चट्टानों के क्षैतिज स्तरण में पाये जाने से होता है और गार्ज कठोर चट्टानों में बनता है।
5- (A) कलोल और अलकेश्वर तेल क्षेत्र गुजरात में है। मंगला राजस्थान में है। मुंबई हाई महराष्ट्र में है।