Qus 1- स्कैनिंग हिलीयम माइक्रोस्कोप (SHeM) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें?
1- SHeM एक इमेंजिग प्रौद्योगिकी है जो हिलीयम आयान बीम के स्कैनिंग पर आधारित है।
2- SHeM रक्षा, विस्फोटक, सूचना प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा जैसे- प्रमुख उद्योगों में उपयोगी होगी।
3- यह आस-पास के वनस्पति या जीव को बिना नुकसान पहुंचाये विषाक्त या रेडियोधर्मी पदार्थों को साफ करने में मदद करेगी।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Qus 2- ग्रीन जोन शब्द जो हाल में ही समाचारों में था, किस देश से संबंधित है?
(A) ईराक
(B) ईरान
(C) सीरिया
(D) तुर्की
Qus3- भारत के संविधान के अनुसार भारत में कौन- परम संप्रभु है?
(A) भारतीय लोग
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) सभी निर्वाचित भारतीय नेता
Qus4- निम्न में किन मामलों में राष्ट्रपति को किसी व्यक्ति को क्षमा कर सकता है जो किसी अपराध के लिए दोषी है?
1- केन्द्रीय कानून के विरूद्ध किसी अपराध के लिए सजा या दंड के लिए।
2- कोर्टमार्शल के द्वारा सजा या दंड के लिए।
3- दंड जो एक मृत्युदंड है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Qus5 - निम्न कथनों पर विचार करें-
1- अध्यादेश निकालने की राष्ट्रपति की शक्ति एक विवेकाधीन शक्ति है।
2- राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल की अनुमति के ना कोई अध्यादेश निकाल सकता है और न ही वापस ले सकता है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
********
Answers:
1- (D)
2- (A)
3- (A)
4- (D)
5- (B)