30 June Prelims Questions (MCQ)

1. नव विकास बैंक के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- इसने 100 अरब डालर की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी के साथ अपनी गतिविधियां शुरू की थी।

2- इसका मुख्यालय बीजींग, चीन में है।

3- नव विकास बैंक में, प्रत्येक भागीदार देश का एक मत का अधिकार दिया गया और चीन को वीटों का अधिकार है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) केवल 1

(D) उपरोक्त सभी

2.  एन-ब्यूटाइल एल्कोहल के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह चीनी और अन्य कार्बोहाइड्रेट के किण्वन का एक सह-उत्पाद है।

2- इसे कृत्रिम फ्रलेवर के रूप में प्रयोग किया जाता है तथा कई खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थों में मौजूद है।

3- हाल में ही केन्द्र सरकार ने एन-ब्यूटाइल पर एंटी डंपीग ड्यूटी लगाया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 2

(D) उपरोक्त सभी

3. ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- किसान अपनी उपज को ऑनलाइन नजदीकी बाजार में दिखा सकते है।

2- व्यापारी कहीं से भी मूल्य का भाव लगा सकते है।

3- यह एक खुला मूल्य तंत्र तथा किसानों को बेहतर आय सुनिश्चित करेंगे।

4- सभी कृषि वस्तुओं को ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए पहचाना गया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1, 2 और 3

(B) 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

4- निम्न कथनों पर विचार करें?

1- नौरू गणराज्य, अटलांटिक महासागर में एक छोटा-सा द्वीप है।

2- नौरू अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा संघ और विश्व बैंक  189वां सदस्य बना।

3- नौरू जनसंख्या व क्षेत्रफल दोनों के मामले में वेटिकन सिटी के बाद सबसे छोटा संप्रभु देश है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) उपरोक्त सभी

5- हिरोशिमा घोषणा पत्र का उद्देश्य है-

(A) भूख मुक्त दुनिया

(B) सभी के लिए शिक्षा

(C) सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा

(D) परमाणु हथियारों के बिना दुनिया

******

Answers:- 1. C

2. D

3. A

4. B

5.D

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download