31 May Prelims

1- निम्न में से कौनसी नदिया पूर्व की ओर बहती है

1- महानदी

2- चम्बल

3- साबरमती

4. लूनी

कूट-

(A) 1, 2 और 3

(B) केवल 1 ओर 2

(C) केवल 1 और 3

(D) केवल 2 और 3

2- भारतनाट्यम के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- भरतमुनि की नाट्यशास्त्र इस नृत्य के बारे में जानकारी प्रदान करती है।

2- इस नृत्य कला के दृश्य में साक्ष्य चित्रकला और धातु मूर्तियों से भी प्राप्त होते है।

3- मंदिर वास्तुकला में इस नृत्य शैली का कोई साक्ष्य नहीं है।

4- शिव अपने नटराज रूप में इस नृत्य के देवता माने जाते है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) 1, 2 और 4

(D) केवल 2

3- भांड-पाथेर थियेटर के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- भांड-पाथेर गुजरात का एक पारंपरिक थियेटर है।

2- यह नृत्य, संगीत और अभिनय का एक अनूठा समन्वय है।

3- इस थियेटर विधा में सुरनई, नगाड़ा और ढ़ोल से संगीत दिया जाता है।

निम्न में कौन-सा/से कथन सही है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

4- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- Ilbart Bill वारेन हेस्टिंग के समय आया

2- गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबरों के समय दासता को अवैध घोषित किया गया।

निम्न में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) सभी

5- जैव विविधता किस प्रदेश में उच्चतम है

 (A) ट्रॉपिक्स में

(B) प्रेअरी में

(C) तुन्ड्रा में

(D) कोई नहीं

Answer and Explanation:

1- B

2- (C) इस नृत्य के साक्ष्य मंदिर वास्तुकला में भी मिलते है।

3- (B) भांड पाथेर कश्मीर का थियेटर है।

4- (B) इल्ल्बर्ट बिल वाइसरॉय Ripon के समय आया

5- (A) जैसे जैसे हम पोलर region की तरफ जाते है यह घटती है 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download