1- निम्न में से कौनसी नदिया पूर्व की ओर बहती है
1- महानदी
2- चम्बल
3- साबरमती
4. लूनी
कूट-
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 ओर 2
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 2 और 3
2- भारतनाट्यम के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भरतमुनि की नाट्यशास्त्र इस नृत्य के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
2- इस नृत्य कला के दृश्य में साक्ष्य चित्रकला और धातु मूर्तियों से भी प्राप्त होते है।
3- मंदिर वास्तुकला में इस नृत्य शैली का कोई साक्ष्य नहीं है।
4- शिव अपने नटराज रूप में इस नृत्य के देवता माने जाते है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) केवल 2
3- भांड-पाथेर थियेटर के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भांड-पाथेर गुजरात का एक पारंपरिक थियेटर है।
2- यह नृत्य, संगीत और अभिनय का एक अनूठा समन्वय है।
3- इस थियेटर विधा में सुरनई, नगाड़ा और ढ़ोल से संगीत दिया जाता है।
निम्न में कौन-सा/से कथन सही है।
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
4- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- Ilbart Bill वारेन हेस्टिंग के समय आया
2- गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबरों के समय दासता को अवैध घोषित किया गया।
निम्न में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सभी
5- जैव विविधता किस प्रदेश में उच्चतम है
(A) ट्रॉपिक्स में
(B) प्रेअरी में
(C) तुन्ड्रा में
(D) कोई नहीं
Answer and Explanation:
1- B
2- (C) इस नृत्य के साक्ष्य मंदिर वास्तुकला में भी मिलते है।
3- (B) भांड पाथेर कश्मीर का थियेटर है।
4- (B) इल्ल्बर्ट बिल वाइसरॉय Ripon के समय आया
5- (A) जैसे जैसे हम पोलर region की तरफ जाते है यह घटती है