1- भारत के संविधान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- संघीय मंत्रिमंडल संसद के दोनों सदनों के लिए जिम्मेदार होते है।
2- भारत का राष्ट्रपति जिला प्रधानमंत्री के सिफारिश के कोई मंत्री नियुक्त नहीं कर सकता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
2- UPSC के अध्यक्ष को हटाने संबंधी निम्न कथनों पर विचार करें-
1- राष्ट्रपति मामले के जांच के लिए उच्चतम न्यायालय को मामला निर्देशित कर सकता है।
2- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी होगा।
3- सुप्रीम कोर्ट के जांच के दौरान राष्ट्रपति UPSC के अध्यक्ष या सदस्य को निलंबित कर सकता है?
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) सभी
(D) इनमें से कोई नहीं
3- निम्न में कौन पंचायत समिति के सदस्य नहीं है?
(A) उस क्षेत्र से संबंधित संसद का सदस्य
(B) उस क्षेत्र से संबंधित राज्य विधान सभा का निर्वाचित सदस्य
(C) सभी पंचायतों के सरपंच
(D) उपरोक्त सभी
4- निम्न में से कौन-से फंड/प्राधिकरण/निकायों की लेखा परीक्षा कैग द्वारा की जा सकती है?
1- भारत, राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों की संचित निधि।
2- भारत की आकस्मिक निधि
3- राज्यों की लोक निधि
4- PPP से प्राप्तियों व व्यय
5- स्थानीय निकायों का
सही कुट चुने-
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 5
(C) 1, 3, 4 और 5
(D) उपरोक्त सभी
5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आदिवासी इलाकों में प्रशासन संबंधी छठीं अनुसूची के प्रावयान पूरे पूर्वोंत्तर भाग में लागू होती है।
2- नवीं अनुसूची में सम्मिलित समकालीन कानून न्यायिक समीक्षा के लिए खुले है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) दोनों 1 और 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) न तो 1 और न ही 2
1- (B)
2- (A)
3- (C)’
4- (D)
5- (C)