1- कैबिनेट समितियों के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह सांवैधानिक निकाय है।
2- इन समितियों की स्थापना समय, स्थिति और बाध्यताओं के आवश्यकतानुसार राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
3- गैर कैबिनेट मंत्री इसकी सदस्यता से प्रतिबंधित है।
4- ये समितियां न केवल कैबिनेट के विचार के लिए प्रस्ताव तैयार करती है वरन् निर्णय भी लेती है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1 और 2
(B) केवल 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
2- निम्न में कौन-सा/से मौलिक अधिकार अनुच्छेद 29(ख) मे निर्दिष्ट निर्देशक सिद्धांतों के अंतर्गत है?
1- अनुच्छेद 14
2- अनुच्छेद 16
3- अनुच्छेद 19
सही कुट का चयन करें-
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी
3- अनुच्छेद 5/। तक ही समिति है?
1- नागरिक
2- विदेशी
3- गैर आवासी भारतीय
सही कुट चुनें-
(A) केवल 1
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी
4- निम्न राज्य पुर्नगठन कमेंटीयों को कालानुक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1- फजल अली समिति
2- धर समिति
3- JVP समिति
सही कुट चुने-
(A) 3 - 2 - 1
(B) 1 - 2 - 3
(C) 1 - 3 - 2
(D) 2 - 3 - 1
5- जब भी किसी राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश की संख्या नाम में बदलाव हो तो निम्न में से किस अनुसूची में बदलाव करना होगा।
1- पहली अनुसूची
2- दूसरी अनुसूची
3- तीसरी अनुसूची
4- चौथी अनुसूची
सही कुट चुने
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 2
(D) 1 और 4
Answer:
1- (B)
2- (D)
3- (A)
4- (D)
5- (A)