6th July Prelims Questions (MCQ)

1- किसी संविधान ने भारत के विधि का शासन, संसदीय प्रणाली और विधि बनाने संबंधी प्रक्रिया की अवधारणा को प्रभावित किया?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान

(B) ब्रिटिश संविधान

(C) कनाडा का संविधान

(D) उपरोक्त सभी

2- व्यक्तिगत सत्याग्रह के संदर्भ में विचारों को व्यक्त करें-

1- कांग्रेस ने अगस्त प्रस्ताव के विरोध तथा द्वितीय विश्व युद्ध में अपने को अलग सिद्ध करने के उद्देश्य से आरंभ किया।

2- यह विचार धारा गांधी जी की थी तथा प्रथम सत्याग्रही विनोवा भावे थे।

3- 1940 में पवनार आश्रम से शुरू किया गया और इसी वर्ष स्थगित भी।

4- 1941 में जवाहरलाल नेहरू ने पुनः प्रारंभ किया और इस आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन भी कहा गया।

सही कूट चुने-

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 1, 2 और 3

(C) 2, 3 और 4

(D) 1, 3 और 4

3- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- भारत से अलग एक मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान की मांग 1940 ई- को मुस्लिम लीग का अधिवेशन अमृतसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुहम्मद अली जिन्ना ने की।

2- पाकिस्तान की मांग प्रस्ताव का प्रारूप फजलुल हक ने बनाया और प्रस्तुत सिकंदर हयात खान ने किया।

सही कुट चुने

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) न तो 1 और न ही 2

4- लाल किले का मुकदमा के संदर्भ में विचार करें-

1- आजाद हिंद फौज के गिरफ्रतार सैनिकों व अधिकारियों पर अंग्रेज सरकार ने दिल्ली के लाल किले में नवम्बर, 1945-46 ईमें मुकदमें चलाए। 

2- इस मुकदमें के मुख्य अभियुक्त तीन अधिकारी-मेजर शहनवाज खान, कर्नल प्रेम सहगल और कर्नल गुरू दयाल सिंह ढिल्लो पर राजद्रोह का आरोप।

3- कांग्रेस ने बचाव पक्ष के रूप में तेजबहादुर के नेतृत्व में ‘आजाद हिंद फौज’ बचाव समिति का गठन।

4- वायसराय लार्ड वेवेल ने विशेषाधिकार का प्रयोग कर इनकी मृत्युदंड की सजा की माफी।

सही कूट चुनें-

(A) 1 और 2

(B) 3 और 4

(C) 2 और 4

(D)  3 और 1

5- गांधी-इरविन समझौता से संबंधित तथ्यों परम प्रकाश डालें।

1- दिल्ली पैक्ट के नाम से भी जाना जाता है।

2- जिन राजनीतिक बंदियों पर हिंसा के आरोप है, उन्हें छोड़कर शेष को रिहा कर दिया जाएगा।

3- कांग्रेस निकट भविष्य में होने वाले तीसरे गोल मेज सम्मेलन में भाग लेगी।

4- कांग्रेस ब्रिटिश सामान का बहिष्कार नहीं करेगी।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) 1, 2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 2 और 4

(D)  1, 3 और 4

Answer and Explanation:

1- (B)

2- (A)

3- (D) अधिवेशन लाहौर में। प्रारूप सिकंदर हयात खान और प्रस्तुत-फजलुल हक।

4- (C) मुकदमा - 1945 में। भूलाभाई देशाई के नेतृत्व में।

5- (C) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download