1- सी- आर- फार्मूला, निम्न में किससे संबंधित है।
(A) वेवेल योजना के अंतर्गत दिया गया फार्मूला।
(B) कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के समझौते की एक योजना।
(C) शिमला सम्मेलन के दौरान दिया गया एक समझौता।
(D) बाम्बे प्लान के अंतर्गत दिया गया एक योजना।
2- भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान विभिन्न जेलों में सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कर सही कूट का चयन करें-
सूची-1 सूची-2 (व्यक्ति) (जेल)
a जवाहर लाल नेहरू 1- आगाखां पैलेस
b राजेन्द्र प्रसाद 2- बांकीपुर जेल
c. मौला आजाद 3- अल्मोडा जेल
d. सरोजनी नायडू 4- बाकुंडा जेल
कूट-
a b c d
(A) 4 2 3 1
(B) 3 4 1 2
(C) 3 2 4 1
(D) 1 2 3 4
3- सही क्रम में लगाए-
1- शिमला सम्मेलन
2- शाही नौ सेना का विद्रोह
3- लाल किले का मुकदमा
4- वेवल योजना
(A) 3 > 4 >1 > 2
(B) 4 >1 >3 >2
(C) 2 >1 >4 >3
(D) 1 >3 >2 > 4
4- सुमेलित को चिह्नित करें-
1- नवयुग - मुजफ्रफर अहमद
2- सोशलिस्ट - अमृत डांगे
3- इंकलाब - गुलाम हुसैन
कूट-
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
5- असहयोग आंदोलन के संदर्भ में सही कथनों पर विचार करें-
1- सरकारी उपाधि व अवैतनिक सरकारी पदों को छोड़ने की बात।
2- सरकारी व अर्द्ध सरकारी उत्सवों का बहिष्कार।
3- सरकारी स्कूलों व कॉलेजों का बहिष्कार।
4- शराब व विदेशी वस्त्रें की दुकान पर धरना।
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
Answer:
1- (B)
2- (C)
3- (A)
4- (D)
5- (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान।