Q1- निम्न में कौन-सा रिट प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जारी किया जा सकता है?
(a) निषेध, उत्प्रेषण और परमादेश
(b) उत्प्रेषण और परमादेश
(c) निषेध और परमादेश
(d) निषेध और उत्प्रेषण
Q2- राष्ट्रपति के चयन के निर्वाचक मंडल में सम्मिलित होता है-
1- संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
2- विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य।
3- सभी संघ राज्यों के निर्वाचित सदस्य।
सही कुट चुने
(a)केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Q3- निम्न में कौन-से जोड़े सही सुमेलित है-
1- जावर - यूरेनियम
2- खेतड़ी - तांबा
3- बालाघाट - मैगनीज
4- जादुगुड़ा - जिंक
सही कुट चुनें-
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
Q4- जंगलों की मिट्टी के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ये “युमस से समृद्ध होती है।
2- इनमें फास्फोरस और पोटाश की कमी है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q5- मानसून के दौरान आई टी सी जेड (ITCZ) (अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र) भारतीय उपमहाद्वीप में लगभग 250 उत्तरी अक्षांश तक
क्यों खिसक जाता है?
1- भूमध्य रेखा के उत्तर में स्थित यूरेशिया का विशाल भू-भाग।
2- भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में
तीव्र कम दबाव।
3- उच्च ऊंचाई वाले तिब्बती पठार द्वारा आई टी सी जेड (ITCZ) को उत्तर की ओर खींचना।
4- मई के अंत में तिब्बती पठार के उत्तर में पश्चिमी जेट का स्थानांतरण।
सही कुट का चयन करें-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
Answer and Explanation
1- (b)
2- (c) केवल दिल्ली व पांडीचेरी के निर्वाचित
सदस्य भाग लेते है।
3- (c) जावर-जिंक, जादुगुड़ा-युरेनियम
4- (c)
5- (d)