Q1- हाल में ही समाचार में चर्चित घाटी के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क का एक भाग है।
2- यह एक शीत मरूस्थल है और यह तिब्ब्त पठार की प्रतिकृति दिखती है।
3- यह हिम तेंदूए का घर है।
निम्न में से किस घाटी की यह विशेषता है?
(a) नेलांग घाटी
(b) कश्मीर घाटी
(c) अलकनंदा घाटी
(d) भागीरथी घाटी
Q2- प्लाज्मा के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- इसका आयतन नहीं किंतु आकार होता है।
2- यह पदार्थ की सबसे ज्यादा उपलब्धतम रूप है।
3- गैस या हवा प्लाज्मा में तब्दील किया जा सकता है जब इन्हें कृत्रिम रूप में आयनित किया जायें।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) केवल 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 1
Q3- निम्न में कौन-सी पश्चिम से प्रवाहित होने वाली प्रायद्वीपीय नदियां है?
1- साबरमती
2- मान्डवी
3- पेन्नार
4- वैगई
सही कुट चुनें-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q4- मानसून में अस्थिरता के क्या कारण है?
1- ITCZ
2- विषुवतीय गर्त
3- उपउष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट
4- मैस्केरन हाई
सही कुट चुनें-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q5- प्राथमिक घाटे के संदर्भ में निम्न में कौन-से सत्य है?
(a) यह राजस्व प्राप्तियां और राजस्व व्यय का अंतर है।
(b) यह पूंजी प्राप्तियां और ब्याज भुगतान का अंतर है।
(c) यह राजकोषीय घाटा और ब्याज भुगतान का अंतर है।
(d) यह राजकोषीय घाटा और ब्याज भुगतान का योग है।
Answer and Explanation
1- (a)
2- (c) प्लाज्मा का न ही आयतन होता है और न आकार
3- (b) पेन्नार व वैगई पूर्व की ओर बहने वाली प्रायद्वीपीय नदियां है।
4- (d)
5- (c)