1- सही सुमेलित को चिन्हित करें-
1- अंतरपर्वतीय पठार - पेटागोनिया का पठार
2- महाद्वीपीय पठार - शिलांग का पठार
3- पर्वतपादीय पठार - बोलिविया का पठार
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) 1 और 2
2- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
1- जैन धर्म के अनुसार कर्मो का जीव की ओर प्रवाह रूकना ‘निर्जरा’ कहलाता है।
2- जीव में व्याप्त कर्म समाप्त होना ‘संवर’ कहलाता है।
(A) 1, 2 दोनों सही है।
(B) 1, 2 दोनों गलत है।
(C) केवल 1 सही है।
(D) केवल 2 सही है।
3- बौद्ध धर्म में उपावस्था क्या थी-
(A) यह वर्षाकाल में बौद्ध भिक्षुओं का गुफाओं में अथवा विहारों में आश्रय स्थल था।
(B) यह बौद्ध भिक्षुओं द्वारा अपने आचरण के दौरान किए गए अपराधों के दण्डस्वरूप एक निर्धारित अवधि के लिए किया जाने वाला उपवास कृत्य था।
(C) यह बौद्ध संघ में नव-प्रविष्ट भिक्षुओं द्वारा ली जाने वाली शपथ थी।
(D) यह बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रत्येक पखवाड़े में पूर्ण-चन्द्र एवं नव-चन्द्र राशियों में एकत्रित होने के अवसर पर किए जाने वाला अपराध स्वीकारोक्ति कृत्य था।
4- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-
(A) विशाखदत्त द्वारा रचित देवीचन्द्रगुप्तम नाटक से चन्द्रगुप्त द्वितीय की ऐतिहासिकता पर प्रकाश पड़ता है।
(B) कल्हण की राजतरंगिणी को ‘जोनराज और श्रीवर’ ने विस्तारित किया।
(C) हर्ष द्वारा रचित प्रियदर्शिका नामक नाटक में वत्सराज उदयन के अंतःपुर की प्रणय कथा का वर्णन है।
(D) गीत गोविंद के रचयिता जयदेव बंगाल के शासक लक्ष्मण सेन के आश्रित महाकवि थे।
5- निम्न में से कौन-से कार्य फिरोज तुगलक के थे-
(A) दीवान-ए-रियासत की स्थापना
(B) दीवान-ए-मुस्तखराज की स्थापना
(C) दीवान-ए-बंदगान की स्थापना
(D) दीवान-ए-अर्ज की स्थापना
Answer:
1- (B)
अंतरपर्वतीय पठार- बोलिविया का पठार।
पर्वतपादीय - पेटागोनिया का पठार।
2- (B)
3- (D)
4- (A)
5- (C)