Prelims MCQ -Introduction

हम आशा करते हैं कि आप सभी स्वस्थ, उत्साही, ऊर्जान्वित और उच्च कोटि के मनोबल से युक्त होकर अपने लक्ष्य की और अग्रसर होंगे।

जैसा कि आप लोगों को विदित है कि करंट अफेयर्स UPSC/ IAS की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुतायत से पूंछा जाता है। इसलिए‪#‎GS_Hindi‬ का मुख्य फोकस वर्तमान में सामने आ रहे विभिन्न मुद्दों, घटनाओं, रिपोर्टों, इवेंट्स, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में चल रही खोजों पर होता है।

सभी जानते हैं कि UPSC/ IAS की प्रारम्भिक परीक्षा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जा रही है। इसे देखते हुए #GS_Hindi का मानना है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। सिलेबस का जो हिस्सा आप पढ़ चुके हैं, उन पर पिछले वर्षों में पूंछे गए प्रश्नों को अधिक से अधिक लगाने का प्रयत्न करें।

आप सभी के इस भगीरथ प्रयास पर #GS_Hindi भी आपके साथ है। #GS_Hindi प्रत्येक दिन 5-5 प्रश्न जो की Prelims की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकते हैं, आप लोगों के साथ अपनी नवनिर्मित वेबसाइट और फेसबुक के इस पेज पर शेयर करेंगा। इन प्रश्नों का स्तर IAS Prelims के समान ही होगा। साथ ही अगले दिन पूंछे गए प्रश्नों का विस्तृत विश्लेषण आप लोगों के साथ शेयर किया जायेगा।

याद रखिये हर वह व्यक्ति जिसके पास तलवार होती है, वह योद्धा नहीं होता। योद्धा बनने के लिए कड़े अभ्यास, पूर्ण समर्पण और लगनशीलता की आवश्यकता होती है। कई बार अच्छा योद्धा भी अभ्यास के अभाव में मात खा जाता है। इसलिए दोस्तों कमर कस लो, तैयार हो जाओ आर पार की लड़ाई के लिए और याद रखियेगा "करने से ही होता है, सोचने से नहीं।" 
आपकी यह छोटी- छोटी प्रतिबद्धता आपको अपने लक्ष्य के और करीब ले जायेगी।और हाँ #GS_Hindi आपके साथ है, हमेशा की तरह। 
टीम ‪#‎GSHindi‬

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download