12 May Prelims

1. GM फसलों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह कीट प्रतिरोधकता प्रदान करता है और रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग में  कमी लाता हैं।

2- जीनों के प्रवेश से पौधों को शीत सहनशील बनाया जा सकता है जिससे अप्रत्याशित तुषारापात से बचा जा सके।

3- इन बीजों को सूखा और लवणता सहनशील बनाया जा सकता है, जिससे दुर्गम क्षेत्रें में पौधों को उगाया जा सकता है।

4- अतिरिक्त खनिजों की मात्र उपलब्ध करायी जा सकती है, जिससे अल्पता को दूर किया जा सकता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) 1, 2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 1 और 4

(d) उपरोक्त सभी 

2. Cess (उपकर) और Surcharge (अधिभार) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1- इनका प्रावधान संविधान में नहीं है।

2- इनका बंटवारा केन्द्र व राज्यों के बीच होता है।

3- ये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर दोनों पर लगाए जाते है।

सही कूट का चयन कीजिए-

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1, 2 और 3

(C) केवल 3

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

3- अगर मूल्य स्तर में संभावित वृद्धि प्रतीत होती है, तो अर्थव्यवस्था में निवेश प्रोत्साहित होगा

क्योंकि-

(A) वहां पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि होगी।

B) पूंजीगत लाभ में वृद्धि होगी।

(C) लोग बचत ज्यादा करेंगे तथा ब्याज दर नीचे गिरेगी।

(D) पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन की लागत कम होगी।

4- आय के असमान वितरण को मापने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है।

(A) लाफर वक्र

(B) एंजेल ला

(C) गिनी-गुणांक

(D) फिलिप वक्र

5- GST के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- वर्तमान कर संरचना की जगह GSt  वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगेगा।

2- वर्तमान उद्गम-आधारित कर संरचना की तुलना में GST गंतव्य आधारित कर होगा।

3- यह दोहरा GST होगा जिसे केन्द्र व राज्य उभयनिष्ठ आधार पर सहवर्ती रूप से आरोपित करें।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Explanation:

1- (D)

2- (D) Cess (उपकर) और Surcharge (अधिभार) का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 272 में हैं। ये सिर्फ केन्द्र सरकार के अंतर्गत आते हैं जिनका बटवारा राज्यों के साथ नहीं होता। जहां अधिभार सिर्फ प्रत्यक्ष करों में लगता है वहीं उपकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों पर लगता है। अतः विकल्प (D) सही है।

3- (B) मूल्य स्तर में संभावित वृद्धि पूंजीगत लाभ को बढ़ावा देते है।

4- (C) गिनी गुणांक आय के असमान वितरण का गणितीय पद्धति है जो 0 से 1 के बीच को

लेता है। भारत का गिनी गुणांक वर्तमान में 0- 39 है।

5- (D) GST के संभावित प्रारूप के संबंध में उपर्युक्त तीनों कथन सही है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download