GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 6 May 2017

1. भारत में स्थित कौनसी  आर्द्र भूमि मौनट्रेक्स रिकॉर्ड में शामिल है-

  1. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
  2. चिल्का झील
  3. लोकतक झील

सही कथन का चुनाव करें

  1. 1 ,२ और3
  2. 1  और२
  3. 1  और 3
  4. २  और 3

उत्तर-c

व्याख्या- मोंट्रेक्स रिकॉर्ड रामसर कन्वेंशन के तहत  एक व्यवस्था है जिसमें उनका भूमियों को सम्मिलित किया जाता है   जिनके परयावरणीय स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंची है भारत की केवल दो आर्द्र भूमियां ही मोत्रेक्स रिकॉर्ड में सम्मिलित है चिल्का   झील को  मोंट्रेक्स रिकॉर्ड से अब बाहर कर दिया गया है

2. इदुक्की वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है

  1. केरल
  2. कर्नाटक
  3. आंध्र प्रदेश
  4. मणिपुर

उत्तर- A

3.  बुल्स एंड बेअर्स के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें

  1. यह दोनों ही शेयर बाजार में निवेशक होते हैं
  2. बूल्स  शेयरोंकी बिकावलीकरते हैं  जबकि बेअर्स  शेयर खरीदते हैं

सही कथन चुने

  1. केवल1
  2.  केवल २
  3. 1  और २
  4. ना तो 1  ना तो२

उत्तर-A

व्याख्या-बूल्स एंड बेअर्स  शेयर बाजार में निवेशक होते हैं बुल्स आशावादी होते हैं अतः शेयरों की खरीदारी करते हैं जबकि बेअर्स निराशावादी होते हैं  और शेयरों की बिकवाली  करते हैं

4.  निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है=

  1. जीएसटी
  2. m a t
  3. CGT
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-A

व्याख्या अप्रत्यक्ष कर के वे कर  होते हैं जिनका भार उपभोक्ता पर पड़ता है लेकिन इसकी वसूली अन्य व्यक्ति अथवा निगम  से की जाती है  जीएसटी भी एक अप्रत्यक्ष कर है

5. लघु वित्तीय बैंकों के संबंध में   निम्न कथन पर विचार करें

  1. लघु  वित्तीय बैंकों की स्थापना हेतु  सूक्ष्म वित्तीय  संस्थान  और बैंकिंग वित्तीय संस्थान के साथ-साथ सहकारी बैंक भी आवेदन कर सकते हैं
  2. इन बैंकों की स्थापना 100 करोड़ न्यूनतम  निवेश पूंजी के साथ केवल शहरी क्षेत्रों में की जाएगी
  3. यह जमा राशि को स्वीकार करने के साथ-साथ  ऋण भी प्रदान कर सकती है

सही कथन पर विचार करें

  1. केवल1
  2. केवल २  और 3
  3. केवल3
  4. 1. २  और  3

उत्तर-C

  व्याख्या-   लघु वित्तीय बैंक की स्थापना नचिकेत मोर समिति की सिफारिश पर की गई है

इन इनकी स्थापना के लिए सहकारी बैंक को छोड़ कर अन्य अन्य सूक्ष्म वित्तीय संस्थान एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान आवेदन कर सकते हैं यह बैंक ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे इन बैंकों की स्थापना का उद्देश्य मुख्यत समाज के उन वर्गों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है जो वित्तीय समावेशन का भाग नहीं है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download