Q1-इनमें से कौन सा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लक्ष्यों में शामिल है?
1- कृषि योग्य क्षेत्रों का विस्तार
2- खेतों में ही जल के इस्तेमाल की दक्षता बढ़ाना
3- प्रति बूँद अधिक फसल की नीति को अपनाना
सही उत्तर का चयन कीजिये
A- केवल 1 और 2
B- केवल 2 और 3
C- केवल 1 और 3
D- सभी शामिल हैं
Q2-सोहन चिड़िया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ) के विषय में इन तथ्यों पर विचार कीजिये-
1- यह विश्व की सबसे बड़ी पक्षी प्रजातियों में से एक है तथा भारत और पाकिस्तान में पायी जाती है.
2- IUCN की संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में इसे गंभीर रूप से संकटग्रस्त श्रेणी में रखा गया है
3- यह कंटीली झाड़ियों व लंबी घास वाले शुष्क तथा अर्धशुष्क चरागाहों में निवास करती है
इसमें से कौन सा/से इसके विषय में सत्य है/हैं-
A- केवल 1 और 2
B- केवल 1 और 3
C- केवल 2 और 3
D- सभी कथन सत्य हैं
Q3-मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में इन कथनों पर विचार कीजिये-
1- राष्ट्रीय आपातकाल के समय सभी मौलिक अधिकार स्वतः ही निलंबित हो जाते हैं
2- मूल अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य राजनितिक लोकतंत्र की स्थापना करना है
3- मूल अधिकार प्रकृति में सकारात्मक हैं क्योंकि ये व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए जरुरी हैं
इनमें से कौन सा सत्य है
A- केवल 2
B- केवल 3
C- केवल 1 और 3
D- केवल 2 और 3
Q4-राष्ट्रीय निवेश निधि के सन्दर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिये-
1- केंद्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है
2- राष्ट्रीय निवेश निधि भारत की संचित निधि के अन्तर्गत रखी जाती है
3- इस निधि से प्राप्त आय का तीन चौथाई हिस्सा सामाजिक क्षेत्र की उन योजनाओं के वित्तपोषण के लिए प्रयोग किया जाता है जो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देती हैं
सही कथन का चुनाव कीजिये
A- केवल 1 और 3
B- केवल 2 और 3
C- केवल 3
D- सभी कथन सत्य हैं
Q5-भारतीय अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में खुले बाजार की क्रियाएं शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?
A- वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को ऋण प्रदान करना
B- केंद्रीय बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय एवं विक्रय
C- किसी प्रतिबंधित क्षेत्र को निजी निवेश के लिए खोल देना
D- इनमें से कोई नहीं