GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 19 May 2017

1.निम्नलिखित में से कौन सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती है-

  1. माही
  2. पेरियार
  3. स्वर्णरेखा

 सही कथन का चुनाव करें-

  1. केवल १   और २
  2.  १,२  और3
  3. केवल२   और ३
  4. केवल 3

उत्तर-D

२.वैश्विक  प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है-

  1. विश्व प्रेस परिषद द्वारा
  2. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा
  3. वाक फ्री फाउंडेशन द्वारा
  4.  वर्ल्ड इकनोमिक फोरम द्वारा

उत्तर-B

3.पृथ्वी की भूपर्पटी पर मौजूद तत्वों को उनके भार के आधार पर घटते से बढ़ते क्रम में लिखो-

  1. कैल्शियम  
  2. आयरन
  3. सिलिकॉन
  4. ओक्सीजन
  5. अलुमिनियम
  1. 1,2,5,3,4
  2. 1.2.3.4.5
  3. 2,3,4,1,5
  4. 5,4,3,2,1,

उत्तर -A

.निम्न लिखित कथन कारन में सम्बन्ध स्थापित करे -

  1. कथन -उपोष्ण क्षत्रों में उष्ण कटिबंधीय क्षत्रों की तुलना में धुल का अधिक सांद्रण पाया जाता है
  2. कारन -उपोष्ण कटिबंधीय और शीतोष्ण क्षत्रों में शुष्क पवने प्रवाहित होती है
  1.  A व R दोनों सही है  और R A का सही स्पष्टीकरण करता है
  2. A व R दोनों सही परन्तु R A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता है
  3. A सही है परन्तु R गलत
  4. A गलत है परन्तु R सही है

 

उत्तर -D

 

व्याख्या -शुष्क पवनो की उपस्थिति के कारन उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में धुल के कणों की उच्च सांद्रता पाई जाती है

5.हैबिटैट प्रतिबद्धता सूचकांक के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करे -

  1. यह  सयुंक्त राष्ट्र संघ के द्वारा जारी किया जाता है
  2. सूचकांक चार व्यापक श्रेणियों - गरीबी , अवसंरचना , बेरोजगारी ,संवहनीयता के आधार पर तैयार किया जाता है

सही कथन का चुनाव करे

  1. केवल १
  2. केवल 2
  3. १ और २
  4. न तो १ न तो २

उत्तर A

सूचकांक 6 व्यापक श्रेणियों के अधर पर तैयार किया जता है - संवहनीयता , रोजगार , अवसंरचना ,गरीवबी, संस्थागत क्षमता ,लैंगिक क्षेत्र में हुई प्रगति

 


 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download