https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-26-28-feb-17
1. टेथिस सागर का अवशेष है :
(a) भूमध्य सागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक सागर
(d) कोई नहीं
2. निम्न कथनों पर विचार करे :
1. काला गेंडा अफ्रीका के जंगलो में पाया जाता है |
2. . ये IUCN द्वारा endangered लिस्ट में है
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
3. निम्न कथनों पर विचार करे
1. कांग्रेस ने अपना सविधान १९२० में बदला था और इसी समय एनी बेसेंट व् जिन्ना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया
2. एनी बेसेंट कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्षा थी
3. गांधिजी कांग्रेस के बस एक बार अध्यक्ष बने
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) उपरोक्त सभी
(D) केवल 2 और 3
4. . रैयतवाड़ी के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करे
1. सरकार एक एक किसान से मालगुजारी सीधे वसुल करती थी
2. यह थॉमस मुनरो द्वारा लाया गया था
3. यह मद्रास व् मुंबई में प्रचलित था
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन गलत है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) उपरोक्त सभी
(D) कोई नहीं
5. टोरनाडो के सम्बन्ध में निम्न में कौनसा कथन सही है:
टोरनाडो का प्रचकरण सामान्यत:
1. उत्तरी गोलार्ध में वामावर्त होता है
2. टोरनाडो एक प्रकार के ट्रॉपिकल चक्रवात है
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Answers:'
1. a
2. a
3. b
4. D इसमें किसानो को जमीन का मालिक होने की मान्यता प्राप्त थी
5. c