1. निम्न में कौनसा कथन सही है
(a) ध्वनि का वेग माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है
(b) ध्वनि का वेग गैसों में अधिकतम व द्रव्य में न्यूनतम होता है
(c) ध्वनि का वेग ठोसो में अधिकतम व द्रव्य में न्यूनतम होता है
(d) ध्वनि का वेग ठोसो में अधिकतम व गैसों में न्यूनतम होता है
2. आप कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य के बीच कैसे भेद कर सकते हैं?
1. संवाद बोलने वाली नर्तकियां कुचिपुड़ी नृत्य में नहीं बल्कि भरतनाट्यम में पाई जाती है।
2. इसके किनारों पर पैर रखकर पीतल की थाली पर नृत्य भरतनाट्यम लेकिन कुचिपुड़ी नृत्य की एक विशेषता आंदोलनों के इस तरह के एक रूप नहीं है।
ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3. गन्ना उत्पादन के एक व्यवहारिक उपागम का जिसे धारणीय गन्ना उपक्रमण के रूप में जाना जाता है, क्या महत्व है?
1. कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें बीजत की लागत बहुत कम होती है।
2. इसमें च्यचन (ड्रिप) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है।
3. इसमें रासायनिक/अकार्बनिक उर्वरको का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं होता।
4. कृषि की पारम्परिक पद्धति की तुलना में इसमें अन्तराषस्यन की ज्यादा गुंजाइष है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
4. यदि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की किसी आर्द्रभूमि को मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड के अधीन लाया जाए तो इससे क्या अभिप्राय है?
(a) मानव हस्तक्षेप के परिणाम स्वरूप् आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना सम्भावित है।
(b) जिस देष में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पांच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।
(c) आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस - पास रहने वाले कतिपय समुदायो की सांस्कृतिक प्रथाओ तथा परम्पराओ पर निर्भर है और इसलिए उसके अंदर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।
(d) इसे विष्व विरासत स्थल की स्थिति प्रदान की गई है।
5. सौर शक्ति उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार किजिए -
1. प्रकाषवोल्टीय प्रक्रिया एक प्रौद्योगिकी है, जो कि प्रकाष के विद्युत में प्रत्यक्ष रूपान्तरण द्व्ारा विद्युत जनन करती है, जबकि सौर तापीय प्रक्रिया एक प्रौद्योगिकी है, जो सूर्य की किरणो का उपयोग ताप जनित करने के लिए करती है, जिसका आगे विद्युत जनन प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है।
2. प्रकाषवोल्टीय प्रक्रिया प्रत्यावर्ती धारा का जनन करती है जबकि सौर तापीय प्रक्रिया दिष्ट धारा का जनन करती है।
3. भारत के पास सौर तापीय प्रौद्योगिकी के लिए विनिर्माण आधार है, किन्तु प्रकाषवोल्टीय प्रौद्योगिकी के लिए नहीं।
उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं
Answers:
1. D जिस माध्यम की density अधिक होगी उसमे वेग उच्च रहता है तथा तापमान बढ़ने पर भी वेग बढ़ जाता है
2. A
3. C
4. A
5. A