GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 24 March 2017

Reference: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-01-04-Mar-17

1. निजी बिल (Private member bill) के बारे ए निम्न कथनों पर विचार करे :

1. यह बिल rulling पार्टी के सांसदों द्वारा ही लाया जा सकता है अन्य सांसदों द्वारा नहीं
2. इसको लाए जाने के लिए संसद को एक माह का नोटिस देना होता है

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों

2. निम्नलिखित युग्मो पर विचार किजिए -

1. दम्पा टाइगर रिजर्व - मिजोरम
2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य - सिक्किम
3. सारामती शिखर - नागालैण्ड

उपर्युक्त युग्मो मे से कौन सा/से सही सुमेलित है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3  

3. वेटलैंड्स इंटरनेषनल नामक संरक्षण संगठन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौना सा/ से कथन सही है?

1. यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देषो द्व्रारा  बनाया  गया एक अन्तः सरकारी संगठन है।
2. यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यवहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।  

4. निम्न में से कौनसे सेक्टर कोर (core) सेक्टर में शामिल होते है :

1. स्टील
2. सीमेंट
3. गैस

उपर्युक्त कथनो में से कौनसा/से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं  

5. भारत मिसाइल डिफेन्स  बारे में निम्न कथनों पर विचार करे:

1. अभी तक यह तकनीक बस भारत चीन और रूस के पास ही है
2. यह दो स्टेज कार्यक्रम है जिसमे PAD और AAD है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।  

 

Answers :

1. b 
2. c
3. b 
4. c 
5. b चीन के पास नहीं है बल्कि इसराइल के पास है 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download