1.निम्न में से कौनसी अटलांटिक महासागर की ठंडी जलधारा है –
1.केनारी जलधारा
2.क्युराइल की धारा
3.लेब्रडोर की धारा
3. फोकलैंड की धारा
(a)केवल 1,3और 4
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 2,3 और 4
2. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है –
aनरौरा –उत्तर प्रदेश
bरावतभाता-राजस्थान
c कलपक्कम-तमिलनाडु
dकाकरापारा-कर्णाटक
3. अरल सागर किन देशो से घिरा है-
a.कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान
b.तुर्कमेनिस्तान ,किरगिस्तान ताज्किस्तान
c.मंगोलिया ,चाइना
d. कजकिस्तान , ताजकिस्तान
4. एलनीनो के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करे –
1. यह प्रशांत महासागर की ठंडी जलधारा है
2.इसके सक्रिय होने से भारतीय मानसून अच्छा होता है
गलत कथन का चुनाव करे –
A.केवल 1
B.केवल 2
C. दोनों कथन सही है
D.दोनों कथन गलत है
5. निम्न नदियों पर विचार करे
1. हेमवती
2. भवानी
3. इन्द्रावती
4. अमरावती
उपरोक्त में से कौनसी नदियाँ कावेरी की सहायक नदियाँ है
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) उपरोक्त सभी
1.a क्यूराइल की धारा उत्तरी प्रशांत महासागर की ठंडी धाराहै जो महासागर के पश्चिमी भाग में प्रवाहित होती हैIकेनारी व लेब्राडोर की धरा उत्तरी अटलांटिक की धारा है जो क्रमशः महासागर के पूर्वी व पश्चिमी भाग में बहती है जबकि फोकलैंड की धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर की धारा है जो इसके पश्चिमी भाग में प्रवाहित होती हैI
2.d काकरापारा परमाणु संयत्र गुजरात में स्थित है
3.a
4.
- एलनीनो प्रशांत महासागर की गरम जलधारा है जिसका आविर्भाव चार से पांच वर्ष के अंतराल पर पेरू तट के सहारे होता है
- इसकी सक्रियता भारतीय मानसून को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करती है जबकि ला नीना प्रशांत महासागर की ठंडी जलधारा है जिसके उत्पत्ति भारत के अछे मानसून का सूचक है यह अल नीनो के विपरीत स्थिति है I अतः दोनों कथन गलत है
5.c : इन्द्रावती गोदावरी की सहायक नदी है