संसद में शासकीय कामकाज के संदर्भ में शब्द 'क्लोजर' से आशय होता है-
(a) किसी संसदीय सत्रा का अंत होना।
(b) सरकार की ओर से विरोध्यिों को किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को दिखाने से इंकार करना।
(c) एक विधयी प्रक्रिया का नियम, जिसके अंतर्गत किसी प्रस्ताव पर चर्चा रोक देना।
(d) संसद की एक दिन की बैठक के अंत में चर्चा को स्थगित करना।
Answer: C
- 2. वर्ष 2017 18 के बजट में निम्नलिखित में से कौन कौन सी घोषणाएं की गई-
1.महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना
2. प्रधानमंत्री आपदा बीमा योजना की घोषणा
3.डेयरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि की स्थापना
सही कथन का चुनाव करें-
- केवल 2 और 3
- केवल 1 और 3
- केवल 1 और 2
- 1, 2 और 3
उत्तर-D
व्याख्या- बजट2017 18 मैं ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों में 500 करोड़ रुपए की आवंटन महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगीI यह केंद्र मुख्यत: महिलाओं को डिजिटल साक्षरता रोजगार प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों की माध्यम से उन के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगेI
3. भारतीय संविधन में निम्नलिखित में से दो शब्द 'प्रभुता और अखण्डता' का उल्लेख शामिल है।
1. भारतीय संविधन के अनुच्छेद 19 में।
2. नीति निदेशक तत्वों से संबंध्ति अनुच्छेदों में।
3. मूल कर्तव्यों में।
4. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की शपथ में।
5. उच्चतम व उच्च न्यायालय तथा नियंत्राक महालेखा परीक्षक की शपथ में।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 5
(c) 1, 3 और 5
(d) उपरोक्त सभी
Answer: c
4. भारत स्वच्छता अभियान के राजव्यवस्था से संबंधित तथ्यों पर विचार करें-
1. भारत स्वच्छता अभियान नागरिक बोध् से जुड़ा हुआ है।
2. भारत स्वच्छता अभियान स्थानीय शासन संस्थाओं के कार्यों को ओर अधिक सशक्त बनाता है।
3. भारत स्वच्छता अभियान पंचायती राज के अनिवार्य कार्यों के अंतर्गत आता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Answer: d
5. डिजी गांव पहल से क्या तात्पर्य है-
- एक वेवआधारित कार्यक्रम है इसके माध्यम से मुख्यत: ग्रामीण युवाओं को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगाI
- गांव में डिजिटलप्रौद्योगिकी के माध्यम से टेली मेडिसन शिक्षा और कौशल प्रधान किया जाएगाI
- यह एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार होगाI
- केवल 1
- केवल 2 और 3
- 1, 2 और 3
- कोई नहीं
उत्तर-B.
व्याख्या- डिजी गांव पहल की की घोषणा वर्ष 2017 18 के बजट के दौरान की गई थीI यह कार्यक्रम तकनीक के माध्यम से गांव के सामाजिक आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करता हैI