Refrence: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-22-25-jan-17
प्रश्न 1 निम्नलिखित में सें मिशन इंद्रधनुष के संदर्भ में सरकार का उद्देश्य रोग प्रतिरक्षण है?
1 काली खाँसी
2 रूबेला
3 डिपथिरिया
4 क्षय(tuberculosis)
5 ख़सरा
निम्न में से कौन सा सही है!
A 2ओर 5
B 1,2,3 ओर 5
C 1,3,4 ओर 5
D 1,2,3,4 ओर 5
2. भारत में जो ट्विन बैलेंस शीट समस्या है वो किससे सम्बंधित है :
(a) राजकोषीय घाटे से
(b) सरकार की नीतियों से
(c) बैंको की समस्याओं से
(d) कोई नहीं
3. निम्न युग्मो पर विचार करे “
1. एन. के. सिंह समिति : एफारबिम सुधार पर
2. वट्टल समिति : डिजिटल भुगतान पर
उपर्युक्त में से कौनसा /कौनसे युग्म सही हैं-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न ही 1 और न ही 2
4. सभी के लिए घर योजना (Housing for all) के बारे में निम्न तथ्यों पर विचार करे :
1. बजट में अब इस योजना के तहत बिल्ट अप एरिया की जगह कारपेट एरिया का प्रावधान किया है
2. इसका लक्ष्य 2020 तक 20 मिलियन घर बनाना है
3. यह योजना अप्रैल २०१७ से चालु होगी
निम्न विकल्पों पर विचार कीजिए
A 1 ओर 2
B 2 ओर 3
C केवल 1
D 1,2 ओर 3
5. हुनर ज़ायका योजना किस क्षेत्र से सम्बंधित रखती है :
(a) युवाओं में कौशल विकास के लिए
(b) जो हमारे पारंपरिक उद्योग है उनमे उध्यामियता लाने के लिए
(c) देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
(d) जो पुटपाथ विक्रेता है उनमे कौशल विकास करके उनके पकवानों के माध्यम से पर्यटन का विकास करना
1. हल c रूबेला नहीं है
2. c ट्विन बैलेंस शीट समस्या (NPA और overleveraged कंपनियां )
3. c
4 c इसका लक्ष्य 2022 तक 20 मिलियन घर बनाना है| यह योजना अप्रैल 2015 से चालु हुई थी
5. d