Prelims Question_1 feb

Reference: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-19-21-jan-17

1. National investment fund के सन्दर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करे:

1. विनिवेश से जो भी प्राप्ति होगी वो इसी fund में जाती है

2. इस fund का 25 % भाग जो सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रम चल रहे है उस पर खर्च होता है

3. इस फण्ड को department of investment and public asset management सम्भालता है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1

(c)  केवल 3

(d) केवल 1 और 3

 

2. Sunway क्या है :

(a) एक विद्युत संचालक

(b) एक robot जो मानव की तरह है

(c) यह नासा का मिशन है सूर्य की जानकारी के लिए

 (d) उपर्युक्त ने से कोई भी नहीं

3. हाल ही में सरकार ने छोटे और लघु उद्योगों के लिए capital gurantee fund scheme (CFG ) में कुछ संशोधन किए है | इस योजना के सन्दर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करे:

1. यह fund भारत के लघु और छोटे उद्योगों का जो मंत्रालय है और NABARD द्वारा संचालित किया जाएगा |

2. इसमें सरकार 80 % तथा दूसरी संस्था 20 % का योगदान देगी 

3. इस फण्ड के कार्यान्वयन के लिए सारे अनुसूची बैंक और कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB )  योग्य है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और

(c)  1, 2 और 3 

(d) केवल 2 और 3

4. डोवर जलडमरू  (Strait of Dover )जो हाल ही खबरों में था , किन दो देशो को अलग करता है :

(a)  आस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड

(b)  फ्रांस और डेनमार्क

(c) फ्रांस और ब्रिटेन  

(d) जापान और चीन

5. सांस्कृतिक  कार्यक्रम संविधान के अंतर्गत सूची में शामिल किए गए है :

(a) राज्य सूची में

(b) समवर्ती सूची में

(c) केंद्रीय सूची में

(d) किसी में नहीं

Answers

1.Ans : b

explanation: इस fund का 75 % भाग जो सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रम चल रहे है उस पर खर्च होता है| पहले यह फण्ड   department of investment and public asset management सम्भालता था अब department of economic affairs संभालेगा

2. Ans: d

Explanation: यह चीन का supercomputer है   

3. Ans : d

Explanation: यह fund भारत के लघु और छोटे उद्योगों का जो मंत्रालय है वो और SIDBI द्वारा संचालित किया जाएगा

4. Ans : c

Explanation: हाल ही में रेल के द्वारा पहली खेप चीन से डोवर जलडमरू   होते हुए ब्रिटेन पहुंची है

5. Ans : b

Explanation : जल्लीकट्टू अभी खबरों में है अत: यह जानना महत्वपुर्ण हो जाता है और इसी सन्दर्भ में तमिलनाडु सरकार द्वारा अध्यादेश भी जारी किया गया जिसको गृह मंत्रालय से पहले इजाजत दी गई थी |

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download