पॉल बीटी को अमेरिका में नस्ल एवं वर्ग पर आधारित व्यंग्य ‘द सेलआउट’ के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है।
★ वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अमेरिकी लेखक हैं।
★ निर्णायकों ने इस उपन्यास को ‘स्तब्ध कर देने वाला और अप्रत्याशित रूप से मजेदार’ करार दिया है। इस उपन्यास में एक अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति की कहानी बयां की गई है।
★ 54 वर्षीय लेखक को इस साहित्यिक पुरस्कार के तहत 50,000 पाउंड दिए गए।
- लेखक ने अमेरिकी राजनीतिक की पृष्ठभूमि में जिस तीक्ष्ण समझ, बोध एवं हास्य विनोद का परिचय देते हुए यह पुस्तक लिखी है, उसे निर्णायकों ने खूब सराहा और उनके कार्य की तुलना मार्क ट्वेन तथा जोनाथन स्विफ्ट से की। व्यंग्य एक मुश्किल विधा है और अमूमन इसके साथ न्याय नहीं हो पाता लेकिन ‘द सेलआउट’ उन अत्यंत दुर्लभ पुस्तकों में शुमार है जिनमें व्यंग्य का बेहतरीन प्रयोग किया गया है और यह पुस्तक समकालीन अमेरिकी समाज के दिल को छू जाती है। '
- यह तीसरी साल है जब यह पुरस्कार किसी भी राष्ट्रीयता के उपन्यास लेखक को दिया गया है।