जापान के वैज्ञानिक योशिनोरी ओसुमी को वर्ष 2016 के मेडिसिन नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया है.
- उन्हें ये पुरस्कार कोशिकाओं के डिग्रेडेशन और रिसाइकिलिंग पर उनके शोध के लिए दिया जा रहा है.
- नोबेल कमेटी ने कहा कि ओसुमी की खोज से कोशिका से जुड़ी कई प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी करने में मदद मिली है.
- इनमें कोशिकाओं में होने वाले परिवर्तन और संक्रमण की प्रक्रिया शामिल हैं, जो पारकिंसन जैसी तंत्रिका से जुड़ी बीमारी, मधुमेह और कैंसर की वजह बनती हैं.
- source:http://www.compoundchem.com/wp-content/uploads/2016/10/2016-Nobel-Prize-in-Medicine-and-Physiology.png