100 मिलियन के लिए 100 मिलियन

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा  ‘100 मिलियन के लिए 100 मिलियन’ अभियान का शुभारंभ किया गया ।

- इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में उन्हें अभियान आरंभ करने पर प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान हमारे गणराज्य के लोकतंत्र, बहुलवाद एवं धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है।

- विश्व ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास एवं मानव प्रयासों के अन्य क्षेत्रों में भले ही प्रगति की हो, लेकिन अभी भी ऐसे 100 मिलियन से अधिक बच्चे हैं, जो ‘विद्यालयों से बाहर’ हैं। उन्हें उनके बचपन से वंचित रखा जा रहा है और उन्हें विभिन्न प्रकार के शोषणों का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया को निश्चित रूप से अविलंब यह महसूस करना चाहिए कि जब तक हमारे बच्चे सुरक्षित और हिफाजत से नहीं हैं, और जब तक उन्हें मानवता के व्यापक हितों के लिए बदलाव का कारक बनने की आजादी और अवसर उपलब्ध नहीं कराया जाता, कोई भी प्रगति संभव नहीं है। उन्हें गरीबी, हिंसा और अभाव से दूर एक प्रकाशमय, उन्मुक्त और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना हमारी महत्ती जिम्मेदारी है।

*** '100 मिलियन के लिए 100 मिलियन’ अभियान का लक्ष्य ***

अगले पांच वर्षों में बाल श्रम, बाल दासता, बच्चों के खिलाफ हिंसा और सुरक्षित, उन्मुक्त एवं शिक्षित होने के प्रत्येक बच्चे के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के वंचित वर्गों के 100 मिलियन बच्चों के लिए 100 मिलियन युवकों एवं बच्चों को प्रेरित करना है।

- साभार विशनाराम माली

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download