- रेल मंत्रालय और इटली की सरकारी क्षेत्र की कंपनी फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप (एफएस) ने रेल संचालनों में, विशेष रूप से सुरक्षा संबंधी विषयों पर, तकनीकी सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
Objective of MOU* :- इस एमएयू में सहयोग के जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें भारतीय रेल का सुरक्षा लेखा एवं रेल संचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम, सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल (एसआईएल 4) के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित सुरक्षा उत्पाद एवं प्रणालियों का आकलन तथा प्रमाणीकरण, सुरक्षा पर फोकस के साथ प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास, रखरखाव और नैदानिकी आदि में आधुनिक रूझान शामिल हैं।
Ferrovie Dello Stato Italiane Group (FS Group) at a glance* :-- - फेरोवाई डेलो इटालियन ग्रुप (एफएस) इटली सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और मिनिस्ट्री ऑफ ट्रेजर के तहत काम करती है। इस ग्रुप की इसकी तकनीकी एवं प्रबंधकीय रेलवे विशेषज्ञता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक ख्याति है और यह हाई स्पीड एवं कंवेशनल पटरियों की डिजाइन एवं रियलाइजेशन, सुरक्षा प्रणालियों, प्रमाणीकरण, प्रशिक्षण एवं संचालन तथा रखरखाव जैसे कई क्षेत्रों में विश्व की सबसे उन्नत कंपनियों में से एक है।
- The whole group currently employs about 69,000 persons and operates more than 7,000 trains per day, carrying over 600 million/year of passengers and 50 million tons of freight on a railway network of more than 16,700 km.
- FS Italiane Group, through its controlled companies, has been working in 5 continents, in more than 60 countries, with branches in : Abu Dhabi, Riad, Muscat, Doha, Istanbul, Alger, Bucharest. FS Italiane has controlled companies in many countries, among the others in France, in Germany, in Serbia.
साभार : विशनाराम माली