- भारत की स्वदेश में विकसित तीसरी पीढ़ी के टैंक विरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र (एटीजीएम) NAG का दो बार दो विभिन्न लक्ष्यों के ऊपर राजस्थान रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
- जैसा की सैन्य बलों की अपेक्षा थी एटीजीएम नाग प्रक्षेपास्त्र ने दोनों ही बार विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग दूरी पर स्थित लक्ष्यों पर बेहद सटीक ढंग से हमला किया।
- इन दो सफल परीक्षणों के बाद और इसके साथ ही पिछले साल जून की प्रचण्ड गर्मी में किये गये परीक्षण से नाग एटीजीएम के सभी उपयोगों के साथ-साथ नामिका (NAMICA) प्रक्षेपण प्रणाली के उपयोग का परीक्षण पूरा हो गया है जो कि नाग प्रक्षेपास्त्रों के विकास एवं परीक्षण का सफलतापूर्वक पूरा होना दर्शाता है।