इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा उद्योग चैम्बर फिक्की के सहयोग से 11 से 13 फरवरी, 2017 तक किया जा रहा है।
VISION- ‘जिम्मेदार स्वास्थ्य के लिए’
भारतीय फार्मा विश्व में
- भारत की विश्व जनेरिक दवा आपूर्ति श्रृंखला में लगभग 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है
- यह वैश्विक रूप से 250 से अधिक देशों को निर्यात करता है।
- भारतीय फार्मा उद्योग वैश्विक टीकों का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा उपलब्ध कराता है।
- चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय फार्मा क्षेत्र ने लगभग 14 बिलियन डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्राप्त किया है और देशभर में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन किया है।
सरकार द्वारा चिकित्सा उपकरणों के लिए विषम शुल्क संरचना में सुधार, बल्क दवाओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए आयातों पर विस्तार शुल्क की वापसी तथा इस क्षेत्र में एक निष्पक्ष, पारदर्शी, प्रत्याशित और समान अवसर लाने का कार्य किया गया है।